चरित्र शंका के चलते पत्नी की हत्या कर जलाई लाश।
छत्तीसगढ़ के धमतरी में पति ने अपनी दूसरी पत्नी को चरित्र शंका के चलते मौत के घाट उतार दिया। इसके बाद लाश को जला दिया। आरोपी प्लानिंग के तहत वारदात को अंजाम देने कांकेर के भानुप्रतापपुर से धमतरी आया था। महिला के मौत के बाद पति ने थाने में जाकर गुमशुदग
.
7 महीने बाद पुलिस ने मामले का खुलासा किया है। महिला के पति और भतीजे को गिरफ्तार किया है।
जंगल में मिली थी महिला की लाश।
मारागांव के जंगल में मिली थी महिला की लाश
धमतरी जिले के ग्राम भोभलाबाहरा मारागांव के जंगल में 7 महीने पहले अधजली लाश मिली थी, जिसकी सूचना ग्रामीणों ने पुलिस को दी थी। महिला की पहचान के लिए उम्र पहनावे के आधार पर छत्तीसगढ़ में संचालित समाधान पुलिस ऐप पर करीब 16 जिलों के गुम इंसानों के हुलिया और पहनावे को मिलान किया गया।
जिसके आधार पर महिला की पहचान कांकेर जिले के भानुप्रतापपुर की जयंत्री बाई पति मनराखन नेताम के रूप में हुई।
झाड़फूंक करवाने के नाम पर धमतरी लेकर आए
एएसपी सुशील नायक ने बताया कि आरोपियों ने वारदात को छुपाने के लिए भानुप्रतापपुर से झाड़फूंक करवाने के नाम से महिला को धमतरी लेकर आए। फिर जंगल में हत्या की थी। आरोपी मनराखन ने मृतका जयंत्री बाई से दूसरी शादी की थी, लेकिन जयंत्री के चरित्र पर मनराखन को हमेशा शक रहता था।
चरित्र शंका के कारण की हत्या
इसी शक के चलते उसने अपने भतीजे के साथ मिलकर जयंत्री के हत्या की योजना बनाई। आरोपी मनराखन ने झाड़फूंक के लिए जाने की बात कह कर जयंत्री को अपने साथ बाइक पर लेकर भानुप्रतापपुर से धमतरी के दुगली थाना क्षेत्र के भोबलाबाहरा मारागांव गया।
हत्या का आरोपी पति और भतीजा।
वहां पर जंगल में उसने अपने भतीजे के साथ मिलकर जयंत्री बाई पर रॉड से हमला किया और उसकी जान ने ली। आरोपियों ने लाश को आग के हवाले कर वहां से भाग निकले। बाद में ग्रामीणों की सूचना पर पुलिस ने जयंती की लाश बरामद की।
शरीर पर मिले गहने के आधार पर पतासाजी
लाश के जल जाने के कारण उसकी शिनाख्त नहीं हो पा रही थी। पुलिस ने महिला के शरीर पर मिले गहने और कपड़े की तस्वीरों के आधार पर लगातार 7 महीने तक पतासाजी की। आखिर में जाकर सुराग मिल ही गया। इसके बाद पुलिस ने आरोपी मनराखन आरोपी और उसके भतीजे को गिरफ्तार कर लिया है।