Chhattisgarh Corruption in Prime Minister Housing Scheme in Korba | कोरबा में प्रधानमंत्री आवास योजना में भ्रष्टाचार: कमीशन मांगते रोजगार सहायक का वीडियो वायरल; कलेक्टर बोले- जांच के बाद होगी कार्रवाई – Korba News


कोरबा में प्रधानमंत्री आवास योजना में भ्रष्टाचार।

छत्तीसगढ़ के कोरबा में प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ दिलाने के एवज में हितग्राही से कमीशन लेने का मामला सामने आया है। रोजगार सहायक के कमीशन लेने का वीडियो वायरल हो रहा है। वीडियो सामने आने के बाद कलेक्टर ने जांच के बाद कार्रवाई की बात कही है।

.

मामला ग्राम पंचायत श्यांग का है। वायरल वीडियो में एक व्यक्ति कुर्सी पर बैठा नजर आ रहा है। जिसकी पहचान श्यांग के रोजगार सहायक के रूप में हुई है। उसके और महिला हितग्राही के देवर के बीच प्रधानमंत्री आवास के एवज में हुए लेनदेन को लेकर बातचीत सुनाई दे रही है।

रकम किसी अफसर को देने की बात

जिसमें हितग्राही का देवर बार-बार रकम मांगे जाने को लेकर एतराज जता रहा है। आरोपी रकम को विभाग के ही किसी अफसर को देने की बात कह रहा है। बातचीत के दौरान युवक रोजगार सहायक को अफसर से बात कराने कहता है। उसके कहने पर रोजगार सहायक ने भी मोबाइल कॉल कर अफसर से बातचीत करा दिया।

अफसर खुद ही किश्तों के बारे में बता रहा

युवक और अफसर के बीच हो रही जो बातें सुनाई दे रही है, उससे साफ है कि प्रधानमंत्री आवास के नाम पर जमकर भ्रष्टाचार किया जा रहा है। अफसर खुद ही किश्तों के बारे में बता रहा है। पहले 25 हजार रुपए और फिर दूसरी बार 10 हजार मांगे जाने की बात कही जा रही है।

जांच के बाद होगी कार्रवाई-कलेक्टर

इस पर भी अफसर दफ्तर खर्च के रूप में रकम देने की बात कहते सुनाई दे रहे हैं। सोशल मीडिया में यह वीडियो वायरल होने के बाद महकमे में हड़कंप मचा हुआ है। इस मामले में कलेक्टर अजीत वसंत ने बताया कि मामले को संज्ञान में लिया गया है। जांच के बाद कार्रवाई की जाएगी।

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *