Chhattisgarh Chief Minister Vishnu Dev Sahay Delhi Party High Command meeting BJP Chhattisgarh Government Cabinet Cabinet | मुख्यमंत्री साय का 21 दिन में कल दूसरा दिल्ली दौरा: कैबिनेट विस्तार पर हो सकती है चर्चा; दोनों डिप्टी CM, वित्तमंत्री भी रहेंगे मौजूद – Chhattisgarh News

छत्तीसगढ़ में लोकसभा चुनाव खत्म होने के बाद से ही साय कैबिनेट में बदलाव की चर्चा जारी है। नए चेहरे कौन होंगे, इसे लेकर कयास लगाए जा रहे हैं। ऐसे में मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय बुधवार को फिर दिल्ली के लिए रवाना होने वाले हैं। इस दौरान संगठन के बड़े नेता

.

पिछले 3 सप्ताह में CM का यह दूसरा दिल्ली दौरा है। इस बार मुख्यमंत्री सिर्फ अकेले दिल्ली में नहीं होंगे, बल्कि डिप्टी CM विजय शर्मा, अरुण साव और वित्त मंत्री ओपी चौधरी के भी जाने की खबर है। इस वजह से गुरुवार को होने वाला जनदर्शन भी स्थगित कर दिया गया है।

करीब 21 दिन पहले मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय दिल्ली दौरे पर गए थे। इस दौरान उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की थी।

करीब 21 दिन पहले मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय दिल्ली दौरे पर गए थे। इस दौरान उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की थी।

दो मंत्रियों को कैबिनेट में मिलनी है जगह

वर्तमान में सीएम सहित 11 मंत्री हैं। कुल विधायकों का 15 प्रतिशत मंत्री बनाने के नियम है। बृजमोहन अग्रवाल के सांसद बनने के बाद अब दो मंत्री और बनाए जा सकते हैं। यह मुख्यमंत्री के विवेक और विशेषाधिकार पर निर्भर है। हालांकि इसके लिए दिल्ली की सहमति भी ली जाएगी।

पुराने नेताओं के नाम की संभावना

फिलहाल इस बात की ज्यादा संभावना है कि मंत्रिमंडल से एक ओबीसी विधायक को बाहर किया जा सकता है। इनकी जगह रायपुर पश्चिम से विधायक राजेश मुणत या फिर बिलासपुर से अमर अग्रवाल को जगह मिल सकती है। इनके अलावा दुर्ग से गजेंद्र यादव और कोंडागांव से लता उसेंडी को साय कैबिनेट में शामिल किया जा सकता है।

इन नामों की चर्चा

बीजेपी पुराने चेहरों को मंत्रिमंडल में शामिल करती है तो उसमें कई नाम हैं। जैसे अमर अग्रवाल, धरमलाल कौशिक, राजेश मुणत, लता उसेंडी, रेणुका सिंह। वहीं यदि नए चेहरे की बात की जाए तो भावना बोहरा, पुरंदर मिश्रा, गजेंद्र यादव समेत कई नाम हैं। पुराने चेहरों की अपेक्षा नए चेहरे को साय कैबिनेट में शामिल किए जाने की संभावना ज्यादा है।

इससे संबंधित यह खबर भी पढ़ें…

मूणत, अजय, अमर या कोई और…कौन-कौन बनेगा मंत्री:दिल्ली में PM मोदी और नवनिर्वाचित सांसदों से मिले CM साय; जल्द हो सकता है कैबिनेट विस्तार

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *