Chhattisgarh Balod Bee attack during funeral | बालोद में अंतिम संस्कार के दौरान मधुमक्खी का हमला: पुलिसकर्मी सहित 15 लोग घायल; विचाराधीन बंदी के पिता की हुई थी मौत – Balod News

बालोद में अंतिम संस्कार के दौरान मधुमक्खी का हमला।

छत्तीसगढ़ के बालोद जिले के अर्जुन्दा में अंतिम संस्कार के दौरान मधुमक्खी के झुंड ने लोगों कर हमला कर दिया। मधुमक्खी के हमले से लगभग 15 लोग घायल हो गए। आनन-फानन में सभी को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया है।

.

बताया जा रहा है कि मृतक को मुक्तिधाम जलाने ले जाने के दौरान मधुमक्खियों ने हमला किया, जिसमें दो पुलिसकर्मी, एक विचाराधीन बंदी समेत 15 लोग घायल हुए हैं। यहां पर विचाराधीन बंदी के पिता का अंतिम संस्कार होना था, इसी दौरान ये हादसा हुआ है।

घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया।

घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया।

अर्जुंदा थाना प्रभारी प्रदीप कंवर ने बताया कि विचाराधीन कैदी को मधुमक्खी ने काटा है, जिसका नाम प्रवीण चंदेल है। एक पुलिसकर्मी भी मधुमक्खी के हमले से घायल हुआ है। विचाराधीन कैदी को उसके पिता के अंतिम संस्कार में ले जाया गया था।

दरअसल, रविवार को अर्जुंदा नगर के रहने वाले 65 वर्षीय किशोर चंदेल की मौत हो गई। किशोर का बेटा प्रवीण चंदेल डॉक्टर के साथ मारपीट के मामले में जेल में था। जिसे पिता के अंतिम संस्कार करने के लिए न्यायालय से अनुमति मिली।

10 लोगों को प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई।

10 लोगों को प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई।

अनुमति मिलने के बाद प्रवीण चंदेल तीन पुलिस कर्मियों के साथ अपने घर पहुंच कर अपने पिता की अंतिम यात्रा में शामिल हुआ। इसके बाद अन्य रिश्तेदारों और सगे संबंधियों के साथ मृतक किशन चंदेल की अंतिम यात्रा निकाली गई। जैसे ही मुक्तिधाम पहुंचने वाले थे उससे कुछ ही दूर पहले अचानक मधुमक्खियां का झुंड आ धमका और शव यात्रा में शामिल लोगों पर हमला करना शुरू कर दिया।

घटना में विचाराधीन कैदी प्रवीण चंदेल, मुकेश गलबीर, एसपी खान, योगेश्वर, एके चंदेल, पंकज, आशिफ, रितेश, तुलेश्वर, रोमन, राकेश, दानेद्र, प्रहलाद घायल हो गए। जिन्हें तत्काल अर्जुंदा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया। 10 लोगों को प्राथमिक उपचार के बाद उनकी स्थिति सामान्य होने के चलते हैं उन्हें छुट्टी दे दी गई।

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *