Chhattisgarh 2 arrested for smuggling ganja in Kondagaon | कोंडागांव में गांजा तस्करी करते 2 गिरफ्तार: सप्लाई करने जा रहे थे तेलंगाना, स्कूटी समेत 70 हजार का माल जब्त – Kondagaon News


पुलिस की गिरफ्त में गांजा तस्कर।

छत्तीसगढ़ के कोंडागांव जिले में पुलिस ने 2 गांजा तस्करों को गिरफ्तार किया है। आरोपी अवैध गांजा तेलंगाना लेकर जा रहे थे। पुलिस ने आरोपियों के पास 4.74 किलो गांजा जब्त किया है।

.

कोतवाली पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली नारायणपुर की तरफ से एक स्कूटी में दो लोग अवैध गांजा तस्करी कर तेलंगाना जाने के लिए कोंडागांव की ओर आ रहे हैं। सूचना पर कोंडागांव पुलिस टीम ने नाकेबंदी कर नारंगी नदी पुल के पास चेकिंग शुरू की।

एक आरोपी तेलंगाना का रहने वाला

स्कूटी में दो युवक चेक पोस्ट पहुंचे। जिन्हें रोककर पूछताछ की गई। एक ने अपना नाम लक्ष्मण मंडावी (20) और दूसरे युवक ने अपना नाम गानता बोस (20) बताया। लक्ष्मण ने खुद को कोंडागांव का रहने वाला और दूसरे युवक ने गरापल्ली तेलंगाना का रहने वाला बताया।

बैग में मिला 2 पैकेट गांजा

चेकिंग करने पर दोनों के पास काला मटमैला रंग का बैग मिला। बैग में भूरे रंग के सेलोटेप से पैक किया हुआ 2 पैकेट अवैध गांजा बरामद किया गया। जिसका कुल वजन 4.74 किलोग्राम था। जब्त गांजे की कीमत करीब 40,700 रुपए आंकी गई। आरोपियों के पास से कुल 70 हजार रुपए का सामान जब्त किया गया है।

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *