Chhath festival on the banks of Bhakra Dam in Rampur | रामपुर में भाखड़ा डैम किनारे छठ महापर्व: श्रद्धालुओं ने डूबते सूरज को अर्घ्य देकर की सुख-समृद्धि की कामना – Rampur News

शन्नू ख़ान | रामपुर1 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

रामपुर में छठ महापर्व के तीसरे दिन भाखड़ा डैम किनारे श्रद्धालुओं ने अस्ताचलगामी सूर्य को अर्घ्य दिया। इस दौरान छठ मैया की भक्तिभाव से पूजा-अर्चना की गई और सुख-समृद्धि की कामना की गई।

महापर्व के अवसर पर श्रद्धालुओं ने भक्ति और धार्मिक हर्षोल्लास के साथ पूजा-अर्चना की। उत्साही युवाओं ने आतिशबाजी भी की। छठ के उत्साह को देखने के लिए बड़ी संख्या में अन्य नागरिक भी घाट पर पहुंचे।

बिलासपुर में बड़ी संख्या में बसे पूर्वांचल के नागरिकों द्वारा यह महापर्व श्रद्धा और उमंग के साथ मनाया जाता है। हाईवे स्थित भाखड़ा डैम के किनारे बने छठ स्थल को पंडाल लगाकर सजाया गया था।

डैम से निकलने वाली नदी में विशेष घाट बनाया गया था, जहां सोमवार शाम बड़ी संख्या में श्रद्धालु पहुंचे। छठ स्थान और घाट पर दीपक प्रज्वलित करने के बाद पारंपरिक उपासना शुरू हुई। छठ स्थान पर मैया के पूजन के साथ-साथ भक्ति गीत गाए गए।

इसके बाद घाट पर डूबते हुए सूरज को अर्घ्य देकर सुख एवं समृद्धि की कामना की गई। पूजा स्थल और घाट पर नगर पालिका द्वारा आवश्यक सुविधाएं उपलब्ध कराई गई थीं। कार्यक्रम के दौरान पालिका कर्मचारियों की ड्यूटी भी वहां लगाई गई थी।

छठ समिति के संयोजक जितेंद्र मिश्रा ने बताया कि मंगलवार तड़के घाट पर आकर उगते सूरज को अर्घ्य देने के बाद पारणा किया जाएगा। इस अवसर पर सुरेश गुप्ता, संतोष तिवारी, सत्यप्रकाश तिवारी, किशन पासवान, नीरज मिश्रा, दीपक गुप्ता, सोनू पांडेय, उमेश साहनी, संदीप पांडेय, सुनीता मिश्रा, प्रियंका पांडेय, संजू देवी, ऊषा देवी, प्रेमशीला तिवारी, ज्यामिति देवी, संध्या मिश्रा और सीमा मिश्रा सहित कई अन्य लोग मौजूद रहे।

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *