Chhapra-Mathura, Gwalior-Barauni Express will remain cancelled | छपरा-मथुरा, ग्वालियर-बरौनी एक्सप्रेस रहेंगी निरस्त: प्रयागराज रूट की 7 ट्रेनों को कई तारीखों पर निरस्त किया गया, कई गाड़ियों का रूट भी बदला – Prayagraj (Allahabad) News


रेलवे स्टेशनों, रेलवे ट्रैकों पर काम चल रहा है। ऐसे में रेलवे लगातार ट्रेनों के निरस्त किए जाने की सूची जारी कर रहा है। पूर्वोत्तर रेलवे के डोमिनगढ़ और जगतबेला स्टेशन पर नॉन-इंटरलॉकिंग कार्य के कारण 7 ट्रेनों को कई तारीखों पर निरस्त कर दिया गया है। स

.

इन ट्रेनों को किया गया निरस्त

1. ट्रेन नंबर 22531/22532 छपरा-मथुरा-छपरा एक्सप्रेस को 16 से 25 अक्टूबर तक निरस्त कर दिया गया है।

2. ट्रेन नंबर 11123 ग्वालियर-बरौनी एक्सप्रेस ट्रेन भी 16 से 26 अक्टूबर तक निरसत रहेगी।

3. ट्रेन नंबर 11124 बरौनी-ग्वालियर एक्सप्रेस 17 से 27 अक्टूबर तक नहीं चलेगी।

4.ट्रेन नंबर 04137 ग्वालियर-बरौनी एक्सप्रेस को 16, 20, 23 व 27 अक्टूबर को निरस्त किया गया है।

5. ट्रेन नंबर 04138 बरौनी-ग्वालियर एक्सप्रेस भी 17, 21, 24 एवं 28 अक्टूबर को नहीं चलेगी।

6. ट्रेन नंबर 04195 आगरा छावनी-फारबिसगंज एक्स्रपेस 18 एवं 25 अक्टूबर को निरस्त रहेगी।

7. ट्रेन नंबर 04196 फारबिसगंज-आगरा छावनी एक्सप्रेस 19 व 26 अक्टूबर को निरस्त रहेगी।

इन ट्रेनों का बदलेगा रूट

जिन ट्रेनों को बदले रूट से चलाया जाएगा उसमें गाड़ी संख्या 02563 बरौनी-नई दिल्ली 14 से 16 एवं 23 से 27 अक्टूबर, गाड़ी संख्या 02564 नई दिल्ली-बरौनी 13 से 15 एवं 22 से 26 अक्टूबर, 02569 दरभंगा-नई दिल्ली 14 से 16 एवं 23 से 27 अक्टूबर, 02570 नई दिल्ली-दरभंगा 14 से 16 एवं 23 से 27 अक्टूबर, 15707 कटिहार-अमृतसर 13 से 15 एवं 22 से 26 अक्टूबर, 15708 अमृतसर-कटिहार 13 से 15 एवं 22 से 26 अक्टूबर तक बदले रूट से संचालित की जाएगी।

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *