Cheating in the name of discount | गया में डिस्काउंट के नाम पर ठगी करने वाला अरेस्ट: सोशल मीडिया पर एडवर्टाइजमेंट देकर करता था ठगी, 3 को पुलिस ने पकड़ा – Gaya News


गया के आमस थाना क्षेत्र में लम्बे समय से चल रहे साइबर क्राइम से जुड़े 3 अपराधियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। जबकि अन्य अपराधी छापेमारी के दौरान मौके से भाग गए। पुलिस ने इन अपराधियों के अड्डे 6 मोबाइल, 5 ग्राम सोने जैसा लिखा हुआ एक सिक्का, तीन सिम

.

एसएसपी आशीष भारती ने बताया कि जिले के आमस थाना क्षेत्र में साइबर गिरोह द्वारा लोगों से ठगी की जा रही थी। साइबर अपराधियों द्वारा सोशल मीडिया पर एडवर्टाइजमेंट देकर ब्रांडेड सामान पर डिस्काउंट में बेचे जाने का लालच देकर लोगों को जाल में फंसाया जाता था। फिर उस ग्राहक से पैसे अपने अकाउंट में डलवा लेते थे। अपराधी डीमार्ट के नाम से ठगी कर रहे थे।

एसएसपी आशीष भारती ने बताया कि एनसीआरपी पोर्टल पर पकड़े गए अपराधियों के मोबाइल नम्बर की जानकारी ली गई। पता चला कि इनके खिलाफ महाराष्ट्र में 2, तमिलनाडु में 2 और तेलंगाना में 2 केस रजिस्टर्ड हैं। एसएसपी ने बताया कि पकड़े गए अपराधियों से पूछताछ की जा रही है। इसके अलावा इनके अन्य साथियों की गिरफ्तारी के लिए दबिश दी जा रही है।

पकड़े जाने वालों में अरवल जिला के रहने वाले कन्हैया कुमार उर्फ छोटू, गुरुआ थाना क्षेत्र के अरमान अनवर और आमस थाना क्षेत्र के मेराज आलम उर्फ पप्पू के रूप में हुई है। जबकि अन्य भागने वाले साइबर अपराधियों की भी तलाश की जा रही है।

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *