ChatGPT Go subscription free for one year in India | चैटजीपीटी गो सब्सक्रिप्शन भारत में एक साल के लिए फ्री: यूजर्स अनलिमिटेड चेट और इमेज जनरेट कर सकेंगे, ₹4788 का फायदा मिलेगा


नई दिल्ली2 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक

अब आप चैटजीपीटी से फ्री में अनलिमिटेड चेट कर सकेंगे, इमेज बना सकेंगे और अपलोड भी कर सकेंगे। क्योंकि, ओपनएआई ने भारत में ‘चैटजीपीटी गो’ का सब्सक्रिप्शन प्लान एक साल के लिए फ्री कर दिया है।

ये ऑफर 4 नवंबर 2025 से भारतीय यूजर्स के लिए एक्टिव होगा। चैटजीपीटी गो ओपनएआई का मिड-लेवल प्रीमियम प्लान है। कंपनी का कहना है कि भारत उसका दूसरा सबसे बड़ा और सबसे तेज बढ़ने वाला मार्केट है।

कंपनी ने गूगल और पर्प्लेक्सिटी के फ्री प्लान के जवाब में आज (28 अक्टूबर) नए प्लान का ऐलान किया है। गूगल ने अपने AI प्रो मेंबरशिप (₹19,500 सालाना) को स्टूडेंट्स के लिए एक साल फ्री किया है। वहीं, पर्प्लेक्सिटी ने भी एयरटेल के साथ मिलकर अपना प्रीमियम प्लान फ्री देना शुरू किया है।

अल्टमेन ने कहा- भारत AI में सबसे तेज बढ़ने वाला मार्केट

ओपनएआई के VP और चैटजीपीटी हेड निक टरले ने कहा, ‘भारत में चैटजीपीटी गो लॉन्च करने के बाद से यूजर्स की क्रिएटिविटी देखकर मजा आ रहा है। हमारे पहले DevDay एक्सचेंज इवेंट से पहले, हम इसे एक साल फ्री कर रहे हैं, ताकि ज्यादा से ज्यादा लोग एडवांस्ड AI का फायदा उठा सकें।’ CEO सैम ऑल्टमैन ने कहा, ‘भारत न सिर्फ हमारा दूसरा सबसे बड़ा मार्केट है, बल्कि सबसे तेज बढ़ने वाला भी।’

आइए, चैटजीपीटी के नए प्लान की पूरी डिटेल समझते हैं…

1. चैटजीपीटी गो क्या है और इसमें क्या-क्या मिलेगा?

जवाब: चैटजीपीटी गो ओपनएआई का एक प्रीमियम सब्सक्रिप्शन है, जो चैटजीपीटी का एडवांस्ड वर्जन है। नॉर्मल फ्री वर्जन में तो मैसेज लिमिट कम होती है, इमेज जेनरेट करने की संख्या सीमित रहती है और पर्सनलाइज्ड चैट्स में मेमोरी भी छोटी होती है, लेकिन गो वर्जन में सब कुछ सुपरचार्ज्ड है।

  • अनलिमिटेड मैसेज: कोई डेली लिमिट नहीं रहेगी, यानी बिना रुकावट के घंटों चैट कर सकते हैं।
  • इमेज: रोजाना ज्यादा इमेज क्रिएट कर सकेंगे और फाइल्स/इमेज अपलोड करने की कैपेसिटी भी ज्यादा होगी।
  • लंबी मेमोरी: AI आपकी पिछली बातों को ज्यादा लंबे समय तक याद रखेगा, जिससे चैट्स ज्यादा पर्सनल और यूजफुल होंगी।
  • GPT-5 पावर्ड: ये सब GPT-5 मॉडल पर चलता है, जो अभी सबसे एडवांस्ड AI है।

2. अभी क्या कीमत और कितने का फायदा होगा?

जवाब: वर्तमान में ये सब्सक्रिप्शन भारत में 399 रुपए प्रति महीने का है, लेकिन 4 नवंबर से ये एक साल के लिए फ्री हो जाएगा। यानी 4,788 रुपए का फायदा। ये ऑफर मौजूदा गो सब्सक्राइबर्स के लिए भी लागू होगा। मतलब अगर आप पहले से पे कर रहे हैं, तो वो अमाउंट रिफंड या क्रेडिट मिल सकता है।

3. कैसे साइन अप करें?

  • ओपनएआई की ऑफिशियल वेबसाइट या एप पर जाएं।
  • 4 नवंबर के बाद साइन-अप करें या लॉगिन करें।
  • इंडिया लोकेशन कन्फर्म करें- ये ऑफर सिर्फ भारतीय यूजर्स के लिए है।
  • बस, गो फीचर्स एक्टिवेट हो जाएंगे। कोई कैच नहीं, कोई हिडन चार्ज नहीं।

4. ओपनएआई का ये कदम क्यों?

चैटजीपीटी गो लॉन्च होने के बाद से भारत में पेड सब्सक्रिप्शंस दोगुने से ज्यादा हो गए हैं। ये फ्री ऑफर यूजर्स को ज्यादा एंगेज करने और मेट्रो सिटीज के बाहर AI को पहुंचाने के लिए है। कंपनी का ‘इंडिया-फर्स्ट’ अप्रोच और इंडिया AI मिशन से मैच करता है। निक टरले ने कहा, ‘हम उत्साहित हैं कि यूजर्स इन टूल्स से क्या-क्या बनाएंगे, सीखेंगे और अचीव करेंगे।’

5. यूजर्स को क्या फायदा? क्यों है ये गेम-चेंजर?

  • स्टूडेंट्स: असाइनमेंट्स, कोडिंग, इमेज डिजाइन – सब आसान।
  • बिजनेस वाले: पर्सनलाइज्ड चैट्स से कस्टमर सर्विस बेहतर।
  • क्रिएटर्स: ज्यादा इमेज जेनरेशन से कंटेंट क्रिएशन स्पीड-अप।
  • कम्युनिटी बिल्डिंग: छोटे शहरों में भी AI एक्सेस, जिससे इनोवेशन बढ़ेगा।

ओपनएआई का कहना है कि ये ऑफर भारत को AI डेमोक्रेटाइज करने की दिशा में बड़ा कदम है। पहले से ही भारत चैटजीपीटी का दूसरा सबसे बड़ा मार्केट है और ये ऑफर इसे और तेजी से बढ़ाएगा।

खबरें और भी हैं…



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *