ChatGPT Down Reason Update; OpenAI | India US UK | ChatGPT दुनिया भर में डाउन हुआ: भारत-अमेरिका के यूजर्स को आ रही सबसे ज्यादा दिक्कत, OpenAI ने कहा- हम समस्या की जांच कर रहे

नई दिल्ली1 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक

आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस कंपनी OpenAI का पॉपुलर चैटबॉट ChatGPT मंगलवार (10 जून) को ग्लोबल लेवल पर डाउन हो गया है। दुनिया भर में हजारों यूजर्स इस AI प्लेटफॉर्म का यूज नहीं कर पा रहे हैं। सबसे ज्यादा भारत और अमेरिका के यूजर्स ने ChatGPT डाउन होने की शिकायतें दर्ज की हैं।

रियल-टाइम मॉनिटरिंग प्लेटफॉर्म डाउनडिटेक्टर के अनुसार, दोपहर 12 बजे के बाद से भारत में यूजर्स ChatGPT डाउन होने की रिपोर्ट कर रहे हैं। दोपहर 3:00 बजे के आसपास भारत से 800 से ज्यादा यूजर्स ने शिकायतें दर्ज की हैं। वहीं UK और अमेरिका में 1,000 से ज्यादा यूजर्स ने इसके डाउन होने की रिपोर्ट की हैं।

ChatGPT पर यूजर्स को मिल रहे एरर मैसेज

ChatGPT का यूज कर रहे यूजर्स को ‘कुछ गड़बड़ हो गई है’ और ‘नेटवर्क में कोई दिक्कत है’, इस तरह के एरर मैसेज दिखाई दे रहे हैं। इसके अलावा प्लीज चेक योर कनेक्शन और ट्राई अगेन जैसे एरर मैसेज भी मिल रहे हैं।

OpenAI ने कहा- हम समस्या की जांच कर रहे

OpenAI ने अपने स्टेटस पेज पर आउटेज को कंफर्म करते हुए कहा कि API, ChatGPT और सोरा डाउन हुए हैं। AI प्लेटफॉर्म्स पर यूजर्स को हाई एरर रेट और लेटेंसी का सामना करना पड़ रहा है। अभी हम समस्या की जांच कर रहे हैं।’

हालांकि, कंपनी ने यह नहीं बताया कि इस समस्या को ठीक होने में कितना समय लग सकता है। इसके अलावा यूजर्स को सलाह दी है कि वे चैटजीपीटी के ऑपरेशनल स्टेट्स की रियल-टाइम अपडेट्स के लिए कंपनी के स्टेटस पेज को चेक करते रहें। कई यूजर्स ChatGPT के डाउन होने पर सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर पोस्ट शेयर कर रिएक्शन दे रहे हैं।

2022 में ChatGPT को पब्लिकली अनवील किया था

OpenAI ने नवंबर 2022 में दुनिया के लिए ChatGPT अनवील किया था। इस AI टूल ने तेजी से लोकप्रियता हासिल की है। म्यूजिक और पोएट्री लिखने से लेकर निबंध लिखने तक, ChatGPT बहुत सारे काम कर सकता है। यह एक कन्वर्सेशनल AI है। एक ऐसा आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस जो आपको इंसानों की तरह जवाब देता है।

OpenAI में माइक्रोसॉफ्ट जैसी बिग टेक कंपनी ने 13 बिलियन डॉलर से ज्यादा का निवेश कर रखा है। कंपनी ने अपने सर्च इंजन ‘बिंग’ में भी ChatGPT को इंटीग्रेट किया है। कई कंपनियां भी ChatGPT का इस्तेमाल करने के लिए आतुर हैं। ऐसे में AI बेस्ड इस चैटबॉट का इस्तेमाल आने वाले दिनों में कहीं ज्यादा फैलने की उम्मीद है।

ये खबर भी पढ़ें…

गिबली ट्रेंड के कारण चैटजीपीटी डाउन हुआ: करीब 1.5 घंटे एक्सेस नहीं कर पाए यूजर्स; अब दिन में सिर्फ 3 इमेज जनरेट कर सकेंगे

OpenAI का आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस टूल चैटजीपीटी (ChatGPT) रविवार को दुनिया भर में डाउन हो गया। चैटजीपीटी, नए अपडेट स्टूडियो गिबली इमेज जनरेटर के ज्यादा यूज के चलते डाउन हुआ। भारत में ये शाम करीब 4 से 5.30 बजे तक डाउन रहा।​​​​​​​ पूरी खबर पढ़ें…

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *