ChatGPT Down | OpenAI Chatbot Sora Codex GPT API Services Update | चैटGPT की सेवाएं फिर से शुरू हुईं: यूजर्स को लॉगिन करने और सोरा जैसी सर्विसेज एक्सेस करने में दिक्कत आ रही थी


मुंबई4 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक
चार महीने पहले भी चैटजीपीटी दुनिया भर में डाउन हो गया था। तब नए अपडेट स्टूडियो गिबली इमेज जनरेटर के चलते यह हुआ था। - Dainik Bhaskar

चार महीने पहले भी चैटजीपीटी दुनिया भर में डाउन हो गया था। तब नए अपडेट स्टूडियो गिबली इमेज जनरेटर के चलते यह हुआ था।

चैटGPT की सर्विसेज फिर से शुरू हो गई है। आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस बेस्ड चैटबॉट की सेवाएं आज सुबह (16 जुलाई) 7:30 से 8:30 बजे तक दुनियाभर में डाउन हो गईं थी। हालांकि ओपन AI ने इस समस्या को जल्दी ही ठीक कर इसकी जानकारी दी।

इस ग्लोबल आउटेज में यूजर्स को लॉगिन करने के साथ-साथ इसके AI टूल्स सोरा, कोडेक्स और GPT API को एक्सेस करने में दिक्कतें आ रही थी और स्क्रीन पर ‘अनयूजुअल एक्टिविटी डिटेक्टेड’ का मैसेज फ्लैश हो रहा था।

सुबह 7 से 9 के बीच प्रॉब्लम फेस कर रहे 91% यूजर्स रिपोर्ट की

ओकला की यूजर रिपोर्ट एंड प्रॉब्लम इंडिकेटर ‘डाउनडिटेक्टर’ पर सुबह 7 से 9 के बीच 91% लोगों ने चैट GPT में, एप में 6 लोगों ने और वेबसाइट में 3% लोगों ने समस्या रिपोर्ट की।

इस समस्या से कई यूजर्स को लगा कि उनके अकाउंट हैक हो गए हैं। कई लोगों जबकि अन्य ने सोचा कि चैटजीपीटी का सर्वर डाउन हो गया है। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X और रेडिट पर कई लोगों ने इसकी जानकारी दी।

गिबली ट्रेंड के कारण डेढ़ घंटे डाउन था चैट GPT

इससे पहले 10 जून को भी चैट जीपीटी डाउन हुआ था। वही, चार महीने पहले भी यह गिबली इमेज जनरेटर के ज्यादा यूज के चलते डाउन हुआ था। भारत में ये करीब डेढ़ घंटे तक डाउन रहा।

2022 में ChatGPT को पब्लिकली अनवील किया था

OpenAI ने नवंबर 2022 में दुनिया के लिए ChatGPT अनवील किया था। इस AI टूल ने तेजी से लोकप्रियता हासिल की है। म्यूजिक और पोएट्री लिखने से लेकर निबंध लिखने तक, ChatGPT बहुत सारे काम कर सकता है। यह एक कन्वर्सेशनल AI है। एक ऐसा आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस जो आपको इंसानों की तरह जवाब देता है।

OpenAI में माइक्रोसॉफ्ट जैसी बिग टेक कंपनी ने 13 बिलियन डॉलर से ज्यादा का निवेश कर रखा है। कंपनी ने अपने सर्च इंजन ‘बिंग’ में भी ChatGPT को इंटीग्रेट किया है। कई कंपनियां भी ChatGPT का इस्तेमाल करने के लिए आतुर हैं। ऐसे में AI बेस्ड इस चैटबॉट का इस्तेमाल आने वाले दिनों में कहीं ज्यादा फैलने की उम्मीद है।

खबरें और भी हैं…



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *