Charkhi Dadri Special Staff Police Drug smuggler National Highway 152D Flyover Charas NDPS Act Rohtak Dadri-Jhajjar Road Raid Dhasa Border Mitrau Delhi | दादरी में रोहतक का नशा तस्कर काबू: एनएच 152 डी फ्लाइओवर के नीचे से पकड़ 2 किलो 300 ग्राम चरस की बरामद – Charkhi dadri News


चरखी दादरी में स्पेशल स्टाफ पुलिस की टीम ने एक नशा तस्कर को पकड़ा है। पुलिस ने उसको नेशनल हाईवे 152डी फ्लाईओवर से काबू कर उससे दो किलो 300 ग्राम चरस बरामद की है और उसके खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत केस दर्ज किया है। पुलिस मामले में आगामी कार्रवाई कर रही

.

एनएच 152 डी फ्लाइओवर से पकड़ा बता दे कि स्पेशल स्टाफ पुलिस टीम को गुप्त सूचना मिली थी कि रोहतक जिला निवासी एक व्यक्ति नशीला पदार्थ बेचने का काम करता है। जो कहीं से नशीला पदार्थ चरस लेकर आया है और कपड़े का थैला लेकर दादरी-झज्जर रोड़ पर नेशनल हाईवे 152डी फ्लाइओवर के नीचे खड़ा है। पुलिस ने सूचना के आधार पर वहां रेड की तो पुलिस टीम को देखकर वह घबराकर पीछे मुड़कर वहां से खिसकने लगा। पुलिस टीम ने उसे काबू किया और राजपत्रित अधिकारी को बुलाकर उसकी तलाशी ली तो उसकी जेब से 2740 रुपए, 4 छोटी डायरियां व मोबाइल फोन मिला। वहीं हाथ में लिए हुए कपड़े के थैले की तलाशी ली तो उसमें 2 किलो 300 ग्राम चरस बरामद हुई है।

दिल्ली में रह रहा है नशा तस्कर

पुलिस द्वारा पकड़े गए नशा तस्कर की पहचान रोहतक जिला के भराण निवासी गोपाल के रूप में हुई है। जो वर्तमान में ढासा बॉर्डर मितराऊ दिल्ली में रह रहा है। पुलिस ने उससे चरस बरामद कर उसके खिलाफ केस दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है।

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *