चरखी दादरी में रिटायर्ड फौजी से फर्जी बैंक कर्मचारी ने क्रेडिट कार्ड बंद करने के नाम पर ओटीपी पूछ कर 40 हजार की ठगी कर ली। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
.
पुलिस को दी शिकायत में बौंद खुर्द निवासी रामभोल ने बताया कि उसके पास बीते 6 दिसंबर को एक कॉल आया, फोन कॉल करने वाले व्यक्ति ने खुद को बैंक कर्मचारी बताया और उसने कहा कि आपका क्रेडिट कार्ड कई दिनों से प्रयोग नहीं करने के कारण टेंपरेरी रूप से बंद है।
साइबर क्राइम थाना चरखी दादरी।
दो बार में ठगे 40 हजार रुपए
रामभोल ने बताया कि आरोपी ने कहा कि क्रेडिट कार्ड को परमानेंट बंद करने के लिए आपके फोन नंबर पर एक ओटीपी भेजा है, आप वो ओटीपी मुझे बता दें । उक्त व्यक्ति ने उसको झांसे में लेकर ओटीपी पूछ लिया। इसके बाद उसके बैंक खाते से दो बार में 40 हजार रुपए निकाल लिए गए।