Charkhi Dadri rachana-parmar-wins-gold-medal-world-wrestling-championship | Greece | दादरी में गोल्ड मेडल विजेता रचना का स्वागत: वर्ल्ड रेसलिंग चैंपियनशिप में दिखाया दम, ग्रीस में चीन की खिलाड़ी को हराकर जीता पदक – Charkhi dadri News

विजयी जुलूस के साथ खिलाड़ी को गांव लेकर जाते ग्रामीण।

ग्रीस में आयोजित वर्ल्ड रेसलिंग चैंपियनशिप की गोल्ड मेडल विजेता पहलवान रचना परमार का रविवार को गांव बौंद खुर्द में पहुंचने पर ग्रामीणों ने खिलाड़ी का स्वागत किया। ग्रामीणों ने फूल मालाओं से उसका स्वागत किया और उसे जीत की बधाई दी।

.

बता दें कि हाल ही में ग्रीस में वर्ल्ड रेसलिंग चैंपियनशिप का आयोजन किया गया। इस प्रतियोगिता में चरखी दादरी जिले के गांव बौंद खुर्द निवासी पहलवान रचना परमार ने अंडर -17 आयुवर्ग के 43 किलोग्राम में हिस्सा लिया। भारत का प्रतिनिधित्व करते हुए फाइनल में चीन की खिलाड़ी को 3-0 से हराकर गोल्ड मेडल हासिल किया। उनकी इस जीत से क्षेत्र में खुशी का माहौल है।

विजयी जुलूस के दौरान सन रूफ से बाहर खड़ी विजेता खिलाड़ी रचना परमार।

विजयी जुलूस के दौरान सन रूफ से बाहर खड़ी विजेता खिलाड़ी रचना परमार।

निकाला विजयी जुलूस

रविवार शाम को खिलाड़ी के गांव लौटने पर ग्रामीणों ने जोरदार स्वागत किया और खेरड़ी मोड़ से गांव तक विजयी जुलूस निकाला गया। इस दौरान ग्रामीणों ने फूलों की व नोटों की माला पहनाकर उसका स्वागत किया उसे जीत की बधाई देते हुए उज्जवल भविष्य की कामना की।

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *