charkhi dadri national highway 152d container truck fire | चरखी दादरी में चलते कंटेनर में लगी आग: ड्राइवर ने कूदकर बचाई जान; लाखों रुपए के फ्रिज जले; पुणे से जा रहा था लुधियाना – Charkhi dadri News

ट्रक में लगी आग और मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम व जले हुए फ्रिज।

चरखी दादरी जिले के गांव समसपुर के समीप नेशनल हाईवे 152 डी पर कंटेनर में आग लग गई। जिससे लाखों रुपए के फ्रिज जल गए। सूचना मिलने पर फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची, लेकिन तीन घंटे की मशक्कत के बाद भी आग पर काबू नहीं पाया जा सका।

.

फायर ब्रिगेड की टीम दोपहर दो बजे तक मौके पर ही मौजूद थी और आग पर काबू पाने का प्रयास किया जा रहा है।

पुणे से लुधियाना जा रहा था कंटेनर

जानकारी के अनुसार, महाराष्ट्र के पुणे से आया था और पंजाब के लुधियाना जा रहा था। उसमें फ्रिज रखे हुए थे। कंटेनर में पहले पीछे आग लगी और केबिन तक पहुंच गई।

जिसके बाद आग लगने का पता चलने पर ड्राइवर व उसके साथ मौजूद दो लोग नीचे उतरे। वहीं इस दौरान फायर ब्रिगेड को सूचना दी गई तो फायर ब्रिगेड की गाड़ी मौके पर पहुंची। लेकिन आग पर काबू नहीं पाए जाने के कारण दूसरी गाड़ी को बुलाया गया।

ट्रक में लगी आग।

ट्रक में लगी आग।

ड्राइवर पर फायर ब्रिगेड टीम के साथ अभद्रता के आरोप

वहीं इस दौरान फायर ब्रिगेड टीम ने गाड़ी ड्राइवर पर आरोप लगाए हैं। फायरमैन हरीश ने बताया कि वे तीन घंटे से कड़ी मशक्कत कर रहे हैं। उन्होंने स्वयं कंटेनर से फ्रीज बाहर निकाले हैं। उन्होंने बताया कि ड्राइवर ने किसी प्रकार का सहयोग नहीं किया है। ऐसा प्रतीत होता है कि उसने सूखा नशा कर रखा है और उनके साथ अभद्रता की है।

फायर ब्रिगेड टीम और ड्राइवर बहस करते हुए।

फायर ब्रिगेड टीम और ड्राइवर बहस करते हुए।

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *