Charkhi Dadri gangster arrested Rohtak police khairadi toll threat | चरखी दादरी का गैंगस्टर साथी के साथ काबू: खैरड़ी टोल मैनेजर से मांगी थी 3 लाख रंगदारी, मना करने पर दी थी धमकी – Rohtak News


टोल मैनेजर को धमकी देने के मामले में पुलिस गिरफ्त में चरखी दादरी का गैंगस्टर पवन व साथी दिनेश।

हरियाणा के रोहतक जिले में खैरड़ी टोल मैनेजर को धमकी दिलाने वाले गैंगस्टर पवन और उसके साथ दिनेश को कलानौर पुलिस ने गिरफ्तार किया। गिरफ्तार ​गैंगस्टर व उसका साथी चरखी दादरी के गांव बौंद के रहने वाले है। गैंगस्टर पवन पर कुल 18 केस दर्ज है, जिसमें हत्या

.

कलानौर थाना प्रभारी निरीक्षक सतपाल ने बताया कि यूपी के जिला अमरोहा के गांव डिडोली निवासी सचिन कुमार खैरड़ी टोल पर मैनेजर के पद पर तैनात है। 9 जनवरी को सचिन कुमार टोल पर मौजूद था। तभी कुछ युवक टोल पर पहुंचे। इनमें से एक आरोपी सचिन के पास पहुंचा। आरोपी ने अपना नाम दुष्यंत बताते हुए सचिन से कहा कि उनको बौंद के गैंगस्टर पवन ने भेजा है। अब टोल हम चलाएंगे और पवन के पास जाकर मुलाकात कर लो वरना टोल नहीं चलेगा। इसके बाद आरोपी मौके से चले गए।

3 बार व्हाटसएप पर की कॉल पीड़ित सचिन ने बताया कि 12 जनवरी को आरोपी दुष्यंत ने तीन बार व्हाट़्सएप कॉल किया। 13 जनवरी को पिन्नी पहलवान निवासी खरक खुर्द भिवानी का फोन आया। पिन्नी पहलवान ने कहा कि बौंद कलां का पवन मेरा दोस्त गैंगस्टर है। पवन ने तुमको बौंद कला बुलाया है। मेरे साथ पवन से मिलने चलो वरना इसका अंजाम बुरा होगा। उसे धमकी दी कि मेरे कहने पर दुष्यंत को तीन लाख रुपए प्रति माह देना होगा।

सचिन को लगातार मिल रही थी धमकी पीड़ित सचिन ने बताया कि उसे लगातार धमकी मिल रही थी, जिसके कारण कलानौर पुलिस को पूरे मामले से अवगत करवाया गया। पुलिस ने मामले में केस दर्ज कर जांच शुरू की। कलानौर थाना प्रभारी निरीक्षक सतपाल ने बताया कि जांच के दौरान पवन और दिनेश को गिरफ्तार किया गया है। अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए प्रयास किए जा रहे हैं।

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *