चरखी दादरी जिले में फायरिंग के मामले में पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। आरोपी को अदालत में पेश कर एक दिन रिमांड पर लिया गया है। वारदात में प्रयुक्त बाइक को भी बरामद कर लिया है।
.
आरोपी की पहचान मिसरी निवासी रोहित के रूप में हुई है। पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि पुलिस को दी शिकायत में मिसरी निवासी मोहित ने बताया था कि चार नवंबर शाम को पशुओं के लिए चारा लेकर पुराने घर से नए घर में आया था। जब नए घर के पास पहुंचा तो पीछे बाइक रुकी और किसी ने उसे आवाज दी।
हाथ व पैर में मारी थी गोली
जब उसने पीछे देखा तो बाइक सवार उसके गांव के ही रोहित ने अवैध हथियार से गोली चला दी। इसमें गोली उसके दाहिने हाथ में लगी और बाद में अमन खन्ना ने भी उसके पैर में एक गोली मारी । घायल ने बताया था कि वह बचाव के लिए चिल्लाते हुए घर में घुस गया।
धमकी देकर हो गए थे फरार
शोर सुनकर उसके दोस्त बलराम व सचिन ने छत से देखा तो बाइक पर रोहित के अलावा अमन खन्ना व एक नकाबपोश युवक था। बाद में आरोपी उसे धमकी देकर चले गए। घायल होने पर उसके दोस्त उसे चरखी दादरी लेकर गए और वहां से चिकित्सकों ने उसे पीजीआई रेफर कर दिया ।
बस अड्डे पर हुई थी कहासुनी
मोहित ने बताया था कि दो दिन पहले बस अड्डे पर उसकी अंकित के साथ कहासुनी थी और उसने जान से मारने की धमकी दी थी। इस घटना के बाद रिंकू उर्फ काला ने उसके घर के बाहर कई चक्कर लगाए।