चरखी दादरी में पूर्व सैनिक के नाम पर जमीन के बदले 33 लाख रुपए लेने का फर्जी एग्रीमेंट बना दिया। पूर्व सैनिक की शिकायत पर बौंद कलां थाना पुलिस ने 2 नामजद लोगों के खिलाफ केस दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है।
.
शिकायत में गांव भागेश्वरी निवासी पूर्व सैनिक सत्यप्रकाश ने बताया कि उसका गांव अचिना में एक प्लॉट है, जहां पर उसने 3 दुकानें और गोदाम बना रखा है। एक दुकान उसने खुद कर रखी है बाकी उसने किराए पर दे रखे हैं। उसने बताया कि कुछ समय पहले एक व्यक्ति ने उसकी गैर मौजूदगी में खाली जमीन पर खोखा रख लिया था। उसने पुलिस को शिकायत देकर वह खोखा हटवाया था।
बदले में उसे नाजायज तरीके से 75000 रुपए देने पड़े पड़े थे। पूर्व सैनिक ने बताया कि उक्त व्यक्ति ने इस जमीन के बदले मुझे 33 लख रुपए देने का फर्जी एग्रीमेंट अपने साथियों के मिलकर तैयार करवाया और मेरे फर्जी हस्ताक्षर भी उसे पर कर लिए। जबकि वह उस दिन सुबह पांच बजे गुरुग्राम आंखों के उपचार के लिए गया था और शाम 6 बजे वापिस लौटा था।
शिकायतकर्ता ने बताया कि उक्त व्यक्ति ने बाद में इस संबंध में कोर्ट में केस किया तो समन मिलने पर उसे इसकी जानकारी मिली। पूर्व सैनिक ने चरखी दादरी एसपी को इसकी शिकायत देकर उक्त व्यक्ति और उसके साथियों पर फर्जी एग्रीमेंट तैयार करवाने के आरोप लगाते हुए कानूनी कार्रवाई की मांग की है। जिसके आधार पर पुलिस ने दो नामजद लोगों के खिलाफ केस दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है।