Chandigarh weather Update| Chandigarh heat wave alert Update| Chandigarh temperature Update| Chandigarh Western Disturbance Update | तापमान पहुंचा 44 डिग्री पार: मौसम विभाग का आज के लिए ऑरेंज अलर्ट, अगले तीन दिन भी हीटवेव की चेतावनी – Chandigarh News


चंडीगढ़ में गर्मी से अभी राहत नहीं।

चंडीगढ़ में तापमान एक बार फिर से 44 डिग्री सेल्सियस से ऊपर पहुंच गया है। मौसम विभाग ने आज के लिए हीटवेव का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। वही अगले तीन दिनों के लिए हीटवेव के लिए येलो अलर्ट जारी किया हुआ है। आज अधिकतम तापमान 45 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम त

.

बिजली की बढ़ी मांग

गर्मी बढ़ने के साथ बिजली की मांग भी बढ़ गई है। बुधवार को यह डिमांड 428 मेगावाट तक पहुंच गई। चंडीगढ़ के इतिहास में सर्वाधिक मांग 30 मई को 438 मेगावाट दर्ज की गई थी। बढ़ी हुई मांग के कारण फाल्ट की समस्या भी बढ़ रही है। विभाग का दावा है कि लोगों को किसी प्रकार की परेशानी नहीं होगी। लेकिन फाल्ट होने के कारण अघोषित कट और लो वोल्टेज की समस्या आ रही है। ज्यादा शिकायत होने के कारण हेल्पलाइन नंबर भी व्यस्त रहता है। इससे लोगों के फोन नहीं लग रहे हैं।

नगर निगम लिखेगा पत्र

नगर निगम की आयुक्त आनंदिता मित्रा ने बताया कि जिन ट्यूबवेल में जनरेटर की सप्लाई नहीं है, उन सभी की नगर निगम ने लिस्ट बनाई है। लोगों को पानी के लो प्रेशर की समस्या से न जूझना पड़े इसके लिए नगर निगम जल्द ही यूटी प्रशासन के इंजीनियरिंग विभाग को पत्र लिखेगा। ऐसे सभी ट्यूबवेलों में लगातार बिजली सप्लाई के लिए आग्रह किया जाएगा ताकि लोग परेशानी न हो। पिछले मंगलवार को नगर निगम की बैठक में भी कई पार्षदों ने पानी के लो प्रेशर का मामला उठाया था। इस समस्या का जल्द ही समाधान किया जाएगा।

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *