चंडीगढ़ में वीजा सुविधा दिलाने के नाम पर ठगी का एक बड़ा मामला सामने आया है। हिम्मत सिंह, निवासी गांव अभिपुर, जिला मोहाली पंजाब की शिकायत पर पुलिस स्टेशन सेक्टर-17 चंडीगढ़ में दो आरोपियों के खिलाफ धारा 420 और 120बी आईपीसी के तहत केस दर्ज किया है। शिका
.

प्रतीकात्मक फोटो।
आरोपियों की पहचान और ठगी का तरीका
शिकायत में आरोप लगाया गया है कि आरोपी मनप्रीत सिंह उर्फ मोंटी और राजबीर उर्फ रोजी, दोनों निवासी सेक्टर-17 चंडीगढ़ ने वीजा सुविधा और विदेश में नौकरी दिलाने का झांसा दिया। इसके लिए दोनों ने फर्जी तरीके से कंपनी का नाम लेकर खुद को सक्षम बताया और वीजा प्रक्रिया शुरू करने के लिए बड़ी रकम ऐंठ ली। शिकायतकर्ता के अनुसार आरोपियों ने विभिन्न शुल्कों और प्रक्रियाओं के नाम पर 28,31,232 रुपए लिए, लेकिन वीजा प्रक्रिया पूरी नहीं की।
पुलिस ने केस दर्ज कर जांच की शुरू
शिकायत मिलने के बाद पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए दोनों आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया। पुलिस का कहना है कि इस ठगी के पीछे एक बड़े गिरोह के जुड़े होने की आशंका है। मामले की जांच डीएसपी स्तर के अधिकारी को सौंपी गई है और आरोपियों की गतिविधियों की गहन जांच की जा रही है।
