Chandigarh Teacher sexually abused | Vice Principal Suspended | चंडीगढ़ में शिक्षिका का यौन शोषण: पीड़िता की शिकायत पर वाइस प्रिंसिपल सस्पेंड, जांच कमेटी का किया गठन – Chandigarh News


चंडीगढ़ में कंप्यूटर शिक्षिका से यौन शोषण मामले में शिक्षा विभाग द्वारा वाइस प्रिंसिपल को सस्पेंड कर दिया गया। वहीं मामले में जिला शिक्षा डीईओ की अधिकारी कमलेश की अध्यक्षता में एक जांच कमेटी गठित की है। ​​​​​​सेक्टर 16 और 18 स्थित गवर्नमेंट स्कूल के

.

शिकायत में लगाए आरोप

कंप्यूटर शिक्षिका यौन शोषण मामले में शिक्षा विभाग को दी गई शिकायत में वाइस प्रिंसिपल पर लगाए आरोप में बताया गया कि गर्मी की छुट्टी में प्रिंसिपल के स्थान पर वाइस प्रिंसिपल स्कूल आ रहा था।

स्कूल में अकेले देखकर शिक्षिका को अनचाहे तरीके से छूने का प्रयास करता था। घर में परिवार का कोई सदस्य नहीं होने पर घर आने तक की बात करता था। वाइस प्रिंसिपल की हरकतों से परेशान आकर शिक्षिका ने मामले की शिकायत दी थी।

जांच रिपोर्ट के बाद होगी अगली कार्रवाई

वहीं स्कूल शिक्षा विभाग के निदेशक हरसुहिंदरपाल सिंह बराड़ ने कहा है, कि यौन शोषण मामले में वाइस प्रिंसिपल को सस्पेंड कर विभागीय जांच शुरू कर दी है। दो सप्ताह में जांच कमेटी अपनी रिपोर्ट सौंप देगी। इसके बाद रिपोर्ट के आधार पर अगली कार्रवाई की जाएगी।

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *