मारपीट के बाद पार्वती को उठाते हुए।
चंडीगढ़ के सेक्टर 56 में एक महिला ने पुलिस पर गंभीर आरोप लगाए हैं। घरेलू कामगार पार्वती देवी ने एसएसपी कंवरदीप कौर को दी शिकायत में कहा है कि उनकी 10 वर्षीय बेटी को नशा तस्करों द्वारा इस्तेमाल किया जा रहा है, लेकिन पुलिस मदद करने की बजाय उन्हें ही प्
.
पार्वती देवी के अनुसार, जब वह काम पर जाती हैं, उनकी बेटी घर पर अकेली रहती है। एक रात उनकी बेटी को एक व्यक्ति ने पुड़िया देकर पैसे दिए। जांच करने पर पता चला कि पड़ोस के एक लड़के ने बच्ची को इस काम में शामिल किया था।
जब पार्वती ने इसका विरोध किया, तो कथित नशा तस्करों ने उन पर हमला कर दिया। मदद के लिए सेक्टर 56 पुलिस चौकी पहुंचीं तो चौकी इंचार्ज प्रेम कुमार ने न केवल उन्हें अभद्र गालियां दीं, बल्कि उन्हें पुलिस वाहन में ले जाकर आरोपियों के सामने छोड़ दिया, जहां फिर से उनके साथ मारपीट की गई।
दूसरी तरफ, चौकी इंचार्ज प्रेम कुमार का कहना है कि पार्वती की शिकायत झूठी है और वह खुद नशीले पदार्थों का व्यापार करती हैं। मामले की जांच एसएसपी कार्यालय में विचाराधीन है।

प्रेम कुमार चौकी इंचार्ज।
महिला बोली- पड़ोसी ने पीटा महिला ने एसएसपी को दी शिकायत में सबूत के तौर पर वीडियो का भी जिक्र किया है। पार्वती देवी ने कहा कि वह लोगों के घरों में काम करती है और घर से सुबह के समय निकल जाती है, इस दौरान उसकी 10 साल की बेटी घर पर अकेली होती है। रात को उसकी बेटी घर के बाहर खेल रही थी कि एक शख्स उसकी बेटी के पास आया और उसे एक पुड़िया दी, बदले में पैसे दे दिए।
जब उसने अपनी बेटी से पूछा तो उसने कहा कि पड़ोस के एक लड़के ने उससे कहा था कि एक अंकल आएंगे, उन्हें पुड़िया दे देना और वह पैसे देंगे। पार्वती के अनुसार जब उसने इसका विरोध किया तो पड़ोस में रहने वाले जो नशा बिकवा रहे थे, उन्होंने इकट्ठा होकर उसे पीटा, जिसमें उसके कपड़े तक फट गए।
पुलिस के पास गई तो मिली गालियां पार्वती ने आरोप लगाया कि मारपीट की शिकायत देने के लिए जब वह सेक्टर 56 चौकी पहुंची तो वहां पर चौकी इंचार्ज प्रेम कुमार व अन्य पुलिसकर्मी मौजूद थे। उसने अपने साथ हुई पूरी बात बताई, जिसके बाद चौकी इंचार्ज उसे गालियां दी। उसके बाद वह उसे पुलिस की बड़ी गाड़ी में बिठाकर मारपीट करने वालों के पास ले गया, जहां फिर से उन लोगों ने उसके बाल पकड़कर उसे पीटा और पुलिस खड़ी देखती रही।