Chandigarh Shop Theft Video News Update | चंडीगढ़ में दुकान में चोरी का VIDEO: पीड़ित बोला- 2 युवक ग्राहक बनकर आए, गल्ले में मारा हाथ – Chandigarh News


चंडीगढ़ में एक दुकान से 2 युवक मोबाइल चोरी कर फरार हो गए। यह घटना वहां लगे सीसीटीवी में कैद हो गई। दुकान मालिक ने इसकी सूचना पुलिस को दी। पुलिस आरोपियों की तलाश में जुट गई है। आरोपी नए कपड़े पहनकर मार्केट में शॉपिंग के बहाने आए थे।

.

सोनू ने बताया कि उनकी सेक्टर 20 में बूथ नंबर 337 में शीना केनल नाम से दुकान है। वीरवार शाम करीब साढ़े 7 बजे 2 युवक मार्केट में ग्राहक बनकर आए। सोने दुकानदारों के साथ दुकान के बाहर खड़ा था। इस दौरान एक युवक दुकान में घुस गया और दूसरा आरोपी दुकान के बाहर देखरेख करता रहा। आरोपी ने दुकान का गल्ला खोला लेकिन गल्ले लॉक था।

जिस कारण गल्ले में रखी 30 हजार की नकदी चोरी होने से बच गई। जाते समय आरोपी की दुकान में रखे मोबाइल पर नजर चली गई। जिसे आरोपी चोरी कर फरार हो गए। सोनू ने बताया कि चोरी हुआ मोबाइल उसके यहां काम करने वाले का था।

सेक्टर 44 में स्विच ऑफ हुआ फोन इसके बाद सोनू ने सेक्टर 19 थाना प्रभारी उषा रानी के मोबाइल पर आरोपियों की वीडियो भेजी। सोनू ने बताया कि पुलिस ने मोबाइल की टॉवर लोकेशन चेक की थी। आखिरी बार मोबाइल सेक्टर 44 में स्विच ऑफ हुआ था। सोनू ने बताया कि उन्हें एक अधिकारी के पीएसओ की कॉल आई थी। पीएसओ ने आरोपियों के चेहरे देखकर कहा कि आरोपियों ने उसके भाई का मोबाइल भी चोरी किया था।

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *