विदेश भेजने के नाम पर इमिग्रेशन कंपनी के मालिक ने व्यक्ति से 51 हजार रुपए ठग लिए। पीड़ित की शिकायत पर सेक्टर 34 थाना पुलिस ने आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
.
महाराष्ट्र के जिला भंडारा निवासी रजत सदाशिव ने पुलिस को बताया कि वह वर्क वीजा पर विदेश जाना चाहता था। इसलिए उसने चंडीगढ़ में सेक्टर-34A स्थित शिव शायन इमिग्रेशन कंपनी के मालिक से बात की। आरोपी ने पीड़ित को वर्क वीजा लगाकर विदेश भेजने का झांसा दिया और 51 हजार रुपए ले लिए। इसके बाद न तो आरोपी ने उसे वीजा दिया और न ही रुपए वापस किया।
पीड़ित बार बार अपने पैसे लेने के लिए कंपनी के चक्कर लगाता रहा। लेकिन कोई सुनवाई नहीं होने पर वह निराश होकर मामले की जानकारी पुलिस को दी। पुलिस ने शिकायत के आधार पर जांच पड़ताल कर कंपनी के मालिक के खिलाफ केस दर्ज कर लिया। हालांकि आरोपी की अभी गिरफ्तारी नहीं हुई है। पुलिस दस्तावेजों की जांच कर रही है।