Chandigarh Sector 46 Shiv Mahakali Temple Theft Video | चंडीगढ़ में शिव महाकाली मंदिर में चोरी का VIDEO: चोर त्रिशूल-अन्य धार्मिक सामान ले गए; बढ़ती वारदातों से लोग दहशत में – Chandigarh News


मंदिर में घुसा चोर सीसीटीवी में कैद हों गया है।

चंडीगढ़ में चोर मंदिरों को भी निशाना बना रहे हैं। ताजा घटना में चोरों ने सोमवार अल सुबह सेक्टर 38 के शिव महाकाली मंदिर में घुसकर शिव मंदिर से त्रिशूल और धार्मिक सामन चोरी कर लिया। आरोपी चोरी करता हुआ सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया। इस मंदिर में चोरी क

.

सेक्टर 46 के स्नातन धर्म मंदिर में हुई चोरी

13 दिसम्बर अल सुबह चंडीगढ़ के सेक्टर 46बी स्थित श्री सनातन धर्म मंदिर में घुसकर चोर दानपात्र चोरी कर अपने साथी के साथ ऑटो में फरार हो गया। चोर अल सुबह माथा टेकने के बहाने मंदिर में घुसा था। पुलिस अभी तक आरोपियों को गिरफ्तार नहीं कर सकी।

3 दिसंबर को सेक्टर 38 मंदिर में चोरी

3 दिसम्बर को चोरों ने सेक्टर 38 स्थित श्री सनातन धर्म मंदिर में चोरी की थी। चोरों ने शेषनाग, छत्र और अन्य सामान चोरी कर लिया। जिसकी कीमत 5 से 6 लाख है। पुजारी के अनुसार रात को मंदिर का गेट बंद कर सभी चले गए थे। सुबह जब मंदिर पहुंचे तो सामान गायब था। चोर रोशनदान से घुसे थे। पुलिस अभी तक आरोपियों को गिरफ्तार नहीं कर सकी।

30 नवंबर को मोहाली के मंदिर में हुई चोरी

मोहाली के सेक्टर 68 में चोरों ने 30 नवंबर को मंदिर के गोलक से 50 हजार रुपए की नकदी कर ली थी। आरोपियों के चेहरे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गए थे, इसके बावजूद भी पुलिस आरोपियों को गिरफ्तार नहीं कर सकी।

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *