चंडीगढ़ शिक्षा विभाग की ओर से 11वीं कक्षा में दाखिले के लिए दूसरी काऊंसिलिंग 31 जुलाई यानि से शुरू की जा रही है। सरकारी स्कूलों में दाखिले के लिए 31 जुलाई से बच्चे आवेदन फार्म या स्कूल और स्ट्रीम बदल सकते हैं।
.
11वीं कक्षा में अभी 2693 सीटें खाली हैं। विभाग 10वीं कक्षा में कम्पार्टमैंट वाले बच्चों को भी प्रोविजनल दाखिला दे चुका है। पहली काऊंसिलिंग में 13875 सीटों में से 90 प्रतिशत से अधिक यानि 13006 सीटें अलॉट हो चुकी हैं।
इन सीटों के अनुसार बच्चे पांच अगस्त तक स्कूल व स्ट्रीम बदलने के अलावा नए दाखिले के लिए आवेदन कर सकते हैं। बच्चों को 8 अगस्त को स्कूल अलॉट किया जाएगा।
प्राथमिकता के आधार पर दाखिला दिया जाएगा
चंडीगढ़ शिक्षा विभाग के निदेशक हरसुहिंदर पाल सिंह बराड़ ने बताया कि द्वितीय काऊंसिलिंग में शहर के सरकारी स्कूल से उतीर्ण बच्चों को प्राथमिकता के आधार पर दाखिला दिया जाएगा। कंपार्टमैंट का परिणाम आने के बाद सफल बच्चों का दाखिला पक्का होगा। परीक्षा में उतीर्ण ना होने पर बच्चों को 10वीं कक्षा में दाखिला लेना होगा। सरकारी स्कूलों में 11वीं कक्षा में दाखिले के लिए कुल 15699 बच्चों ने आवदेन किया है।