चंडीगढ़ में धनास झील के पास एक वाहन ड्राइवर ने राहगीर को टक्कर मार दी और फरार हो गया। सेक्टर 11 थाना पुलिस ने अज्ञात ड्राइवर के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। मृतक की पहचान नहीं हो पाई है। आरोपी की पहचान के लिए पुलिस घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमर
.
जानकारी के अनुसार धनास झील के मोड़ के पास एक राहगीर घायल अवस्था में पड़ा मिला। वह बेहोश पड़ा था। राहगीर ने घटना की सूचना पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने व्यक्ति को सेक्टर 16 अस्पताल पहुंचाया। जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
कई लोग गंवा चुके हैं जान
पुलिस मृतक की पहचान करने में जुट गई है। झील में पास सड़क पर पहले भी कई हादसे हो चुके हैं, जिसमें कई लोगों की जानें जा चुकी हैं।