Chandigarh Rape murder after being given alcohol | चंडीगढ़ में शराब पिलाकर किया कुकर्म फिर हत्या: 3 आरोपी गिरफ्तार, हत्या के बाद शव को फेंक दिया पटियाला की राव में – Chandigarh News


चंडीगढ़ में पहले युवक को शराब पिलाई, फिर उसके साथ कुकर्म किया और उसके बाद उसकी हत्या कर दी गई। पुलिस ने इस मामले में 3 आरोपियों को गिरफ्तार किया है।

.

धनास में वैल्डर का काम करने वाले युवक आकाश की हत्या कर उसका शव पटियाला की राव में फेंकने के मामले में सारंगपुर थाना पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। गिरफ्तार आरोपियों की पहचान धनास निवासी सूरज उर्फ कांछा, हर्ष उर्फ चुन्नी लाल और मिल्क कालोनी निवासी सोनू उर्फ बंटी के रूप में हुई है। पुलिस ने मामले में तीनों आरोपियों सूरज उर्फ कांछा, हर्ष उर्फ चुन्नी लाल और सोनू उर्फ बंटी के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज किया है।

जानकारी के मुताबिक, धनास निवासी नेहा ने पुलिस को बताया था कि उसका भाई आकाश 15 अक्तूबर की शाम काम पर गया था लेकिन वापस नहीं लौटा। इस पर परिवार ने सारंगपुर थाना पुलिस को शिकायत दी थी। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की थी। 19 अक्तूबर को धनास पटियाला की राव में आकाश का शव बरामद हुआ। पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में खुलासा हुआ कि उसकी मौत गला घोंटने से हुई थी।

शराब पिलाकर कुकर्म के बाद हत्या

पूछताछ में आरोपियों ने कबूल किया कि उन्होंने आकाश से मोबाइल फोन छीनने की कोशिश की थी। विरोध करने पर तीनों ने उसे जबरन शराब पिलाई। बेहोश होने पर उसके साथ कुकर्म किया और बाद में कांच के टुकड़े व पत्थरों से उसकी हत्या कर शव पटियाला की राव में फेंक दिया।

मुख्य साजिशकर्ता पहले से जमानत पर

पुलिस ने सोनू से हत्या में इस्तेमाल खून से सना कांच का टुकड़ा, कांछा से खून से सने कपड़े, पत्थर, मृतक का मोबाइल फोन और खून से सनी शर्ट बरामद की है। जांच में सामने आया है कि सूरज उर्फ कांछा वारदात का मुख्य साजिशकर्ता है। उसके खिलाफ पहले भी 9 अगस्त को थाना सारंगपुर में मामला दर्ज हुआ था, जिसमें वह फिलहाल जमानत पर था।

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *