Chandigarh ranks second cleanliness country | चंडीगढ़ को स्वच्छता में देश भर में दूसरी रैंक: पिछले साल था 11वें नंबर पर, राष्ट्रपति ने दिया प्रशासक और मेयर को अवॉर्ड – Chandigarh News


राष्ट्रपति से अवॉर्ड लेते प्रशासक व मेयर।

चंडीगढ़ ने सफाई के मामले में पूरे देश में दूसरा स्थान हासिल किया है। यह रैंक स्वच्छ सर्वेक्षण 2024 में 3 से 10 लाख की आबादी वाले शहरों की कैटेगरी में मिली है। यह सम्मान दिल्ली में हुए एक प्रोग्राम में भारत की राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने दिया।

.

इस मौके पर चंडीगढ़ के प्रशासक गुलाबचंद कटारिया और मेयर हरप्रीत कौर बबला ने मिलकर यह अवॉर्ड लिया। पिछले साल 2023 में चंडीगढ़ 11वें स्थान पर था, लेकिन इस बार नगर निगम की मेहनत और साफ-सफाई की सख्त निगरानी से शहर को यह बड़ी सफलता मिली है।

सीसीटीवी कैमरों और चालान से बदली तस्वीर

नगर निगम ने शहर को साफ रखने के लिए सख्त कदम उठाए। जिन लोगों ने खुले में या गलत जगह कूड़ा फेंका, उन पर सीसीटीवी कैमरे की मदद से नजर रखी गई और चालान किए गए।

इसके अलावा घर-घर जाकर कूड़ा इकट्ठा करने की व्यवस्था, कचरे को अलग करने की सुविधा, और गीले-सूखे कचरे के लिए अलग डिब्बे लगाने जैसे काम भी अच्छे ढंग से किए गए।

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *