पंचकूला के सेक्टर-8 की निवासी पुपुल रामपाल ने चंडीगढ़ पुलिस को शिकायत देकर बताया कि उनके साथ प्रॉपर्टी बिक्री के नाम पर 31 लाख रुपए की ठगी हुई है। इस मामले में थाना-34 पुलिस ने चंडीगढ़ निवासी नीरज भनोट के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
.
शिकायतकर्ता पुपुल रामपाल ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि नीरज भनोट, जो चंडीगढ़ के ईसी-46/सी का निवासी है, उसने प्रॉपर्टी बेचने का झांसा देकर पुपुल से 31 लाख रुपए लिए। नीरज ने भरोसा दिलाया था कि वह एक बेहतरीन लोकेशन पर प्रॉपर्टी उपलब्ध करवाएगा, लेकिन पैसे लेने के बाद उसने न तो प्रॉपर्टी का सौदा पूरा किया और न ही पैसे लौटाए।
जब शिकायतकर्ता ने कई बार नीरज भनोट से प्रॉपर्टी सौदे की स्थिति के बारे में जानकारी मांगी, तो उसने बहाने बनाना शुरू कर दिया। स्थिति संदिग्ध लगने पर पुपुल रामपाल ने मामले की जानकारी पुलिस को दी।
थाना-34 पुलिस ने शिकायत पर कार्रवाई करते हुए नीरज भनोट के खिलाफ आईपीसी की धारा के तहत मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस ने बताया कि मामले की विस्तृत जांच जारी है और आरोपी को जल्द गिरफ्तार किया जाएगा।