प्रियंका गांधी के मंच पर सीनियर नेता पवन बंसल के साथ धक्का मुक्की
चंडीगढ़ में कल हुई प्रियंका गांधी की रैली के दौरान मंच पर कांग्रेस के सीनियर नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री पवन बंसल के साथ धक्का मुक्की की घटना सामने आई है। पवन बंसल जब मंच पर प्रियंका गांधी के साथ खड़े थे तो आम आदमी पार्टी की पार्षद प्रेमलता अपने सा
.
बीजेपी ने लगाए अपमान के आरोप
बीजेपी की तरफ से कांग्रेस की इस रैली का यह वीडियो जारी करते हुए मंच से पवन बंसल के अपमान के आरोप लगाए गए हैं। बीजेपी का कहना है कि मंच से वरिष्ठ नेता के साथ इस तरह की धक्का मुक्की ठीक नहीं है। इस घटना से कांग्रेस और आम आदमी पार्टी के गठबंधन पर भी बीजेपी ने सवाल उठाए हैं। बीजेपी का कहना है कि आम आदमी पार्टी और कांग्रेस के नेताओं में आपसी तालमेल कितना है, वह इस घटना के बाद पता चलता है।
मंच से तिवारी के लिए नहीं मांगी वोट
पवन बंसल ने मंच से मनीष तिवारी के लिए वोट नहीं मांगे। उन्होंने सिर्फ प्रियंका गांधी के बारे में अपना भाषण दिया और अंत में मनीष तिवारी को चुनाव के लिए सिर्फ अपनी शुभकामनाएं दी।
यही नहीं उन्होंने भाषण की शुरुआत में मंच पर बैठे वरिष्ठ नेताओं के नाम लिए थे। लेकिन इस दौरान उन्होंने अपनी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष एचएस लक्की का नाम नहीं लिया। इससे पता चलता है कि भले ही वह प्रियंका गांधी की जनसभा में आए थे, लेकिन पार्टी के स्थानीय नेताओं के साथ अभी भी उनका मनमुटाव है। बता दें कि टिकट कटने के बाद से ही वह पार्टी के कुछ स्थानीय नेताओं से खफा चल रहे हैं।