Chandigarh Police Update| Chandigarh Drug Recovery Update| Chandigarh Chemist Shop Update | चंडीगढ़ में कोरेक्स दवा की 20 पेटी बरामद: केमिस्ट ने फोटो स्टूडियो के अंदर बना रखा था गोदाम, अभी तक कोई गिरफ्तारी नहीं – Chandigarh News


चंडीगढ़ पुलिस ने बापूधाम कॉलोनी से 20 से अधिक खांसी की दवा की पेटियां बरामद की हैं।

चंडीगढ़ के इलाका बापूधाम में शीतला माता मंदिर के पास से एक स्टूडियो की दुकान से 20 से अधिक खांसी की दवा कोरेक्स की पेटी बरामद की है। पुलिस अभी इनकी जांच कर रही है। पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार इलाके के एक दवाइयों के दुकानदार ने फोटो स्टूडि

.

अभी तक पुलिस ने इस मामले में किसी की गिरफ्तारी नहीं की है। व्यवसायिक मात्रा होने के कारण पुलिस इस मामले में कार्रवाई कर रही है।

एक स्थानीय नेता का करीबी बताया जा रहा केमिस्ट का मालिक

स्थानीय लोगों ने बताया कि जो यह खांसी की दवा पकड़ी गई है। इसका जो मालिक है वह एक स्थानीय नेता का काफी करीबी है। उनकी तरफ से यह दवा महंगे दामों पर युवाओं को बेची जाती थी। क्योंकि कुछ युवा इस दवा का उपयोग नशा करने के लिए करते हैं। हालांकि पुलिस को इसकी सूचना भी स्थानीय निवासियों ने ही दी थी। इस इलाके में आज अरविंद केजरीवाल का रोड शो होने के कारण पुलिस इलाके में ही सुरक्षा व्यवस्था जांचने के लिए घूम रही थी।

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *