Chandigarh police arrested a girl Misbehaviour and Uncle beating case | चंडीगढ़ में व्यक्ति को पीटने वाले काबू: युवती के साथ की थी अभद्रता; विरोध करने पर अंकल की धुनाई की थी – Chandigarh News


चंडीगढ़ पुलिस द्वारा गिरफ्तार किए गए दोनों युवक।

चंडीगढ़ के रामदरबार में पुरानी रंजिश के चलते एक व्यक्ति पर लोहे की रोड और डंडों से हमला करने के मामले में पुलिस ने 2 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। उनकी पहचान रामदरबार फेज 1 के रहने वाले 32 साल के सागर और इंद्रा आवास कॉलोनी निवासी 28 साल के दीपक उर

.

रामदरबार फेज 2 निवासी निशा ने पुलिस को दी शिकायत में बताया था कि 16 अक्टूबर को रात साढ़े 10 बजे अपने अंकल नरेश के साथ घर के बाहर खड़ी थी। तभी एक्टिवा सवार दो व्यक्ति आए और उनके साथ अभद्र भाषा का इस्तेमाल करने लगे। उनके अंकल ने इसका विरोध किया इसके बाद युवकों ने उसके अंकल से मारपीट करनी शुरू कर दी। नरेश कुमार जान बचाने के लिए वहां से भागे।

उसने बताया कि इस दौरान दीपक, विवेक, सागर, कांचा, अंकुश, कल्लू, काका, आकाश ने नरेश के साथ लोहे की रॉड और डंडों के साथ मारपीट की। नरेश के और में गंभीर चोटें आई। इसके बाद पुलिस ने उन्हें अस्पताल में भर्ती करवाया। मामले में सेक्टर 31 थाना पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू की। पुलिस ने बताया कि आरोपी सागर के खिलाफ 18 और दीपक पर 3 केस दर्ज हैं।

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *