Chandigarh PGI Fraud name getting job | चंडीगढ़ पीजीआई में नौकरी लगवाने के नाम पर ठगी: लैब अटेंडेंट की नौकरी दिलाने का झांसा, युवती के भाई से लिए पैसे – Chandigarh News


चंडीगढ़ के सेक्टर 17 थाना पुलिस ने एक आरोपी के खिलाफ पीजीआई में नौकरी लगवाने के नाम पर 40 हजार ठगी करने के आरोप में केस दर्ज किया है। आरोपी की पहचान धनास निवासी रोहित कुमार के रूप में हुई है।

.

सेक्टर 24 निवासी मुकेश कुमार ने बताया कि उनकी बहन को उसकी दोस्त कविता ने बताया था कि पीजीआई में नौकरी निकली है। कविता ने रोहित का मोबाइल नंबर मुकेश की बहन को दिया और कहा ये व्यक्ति नौकरी लगवा देगा। जिसके बाद मुकेश ने रोहित से संपर्क कर नौकरी लगवाने के लिए बात की। आरोपी रोहित कुमार ने उसकी बहन को पीजीआई में लैब अटेंडेंट और एलडीसी की नौकरी लगवाने का विश्वास दिलवाया।

आरोपी ने नौकरी लगवाने के एवज में उनसे 40 हजार रुपए ले लिए। लेकिन पैसे लेने के बाद नौकरी लगवाने के बजाय आनाकानी करने लगा। जिसके बाद लगातार लारे लगता रहा। जिसके बाद मुकेश ने मामले की जानकारी पुलिस को दी। पुलिस ने जांच पड़ताल कर आरोपी रोहित के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। फिलहाल इस मामले में किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है।

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *