Chandigarh PGI former director Dr Jagat Ram fake profile | चंडीगढ़ PGI के पूर्व डायरेक्टर की बनाई फर्जी प्रोफाइल: डॉ. जगत राम ने कहा– न दें कोई पैसा, डीएसपी के भी बनाए थे फर्जी अकाउंट – Chandigarh News

पीजीआई के पूर्व डायरेक्टर डॉ. जगत राम।

साइबर ठगों ने चंडीगढ़ पीजीआई के पूर्व डायरेक्टर डॉ. जगत राम की फर्जी प्रोफाइल बनाई, जिसमें उनकी फोटो भी लगाई गई है। इससे पहले चंडीगढ़ के डीएसपी लक्ष्य पांडे का फर्जी अकाउंट बनाकर उस पर पैसों की मांग की गई थी और महिलाओं को आपत्तिजनक शब्दों के संदेश भी

.

जैसे ही इसका पता डॉ. जगत राम को चला, तो उन्होंने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर एक पोस्ट अपनी फोटो के साथ डाली और उसमें लिखा कि किसी ने उनकी फोटो लगाकर फर्जी प्रोफाइल बना ली है। उन्होंने अपने सभी परिचितों और सहकर्मियों से अपील की है कि वे सतर्क रहें। अगर किसी को उनके नाम पर पैसे या किसी अन्य प्रकार की सहायता की मांग की जाए, तो उसे नजरअंदाज करें और तुरंत रिपोर्ट करें।

डॉ. जगत राम ने ये लिखा मैसेज।

डॉ. जगत राम ने ये लिखा मैसेज।

डॉ. जगत राम ने यह भी कहा कि यह साइबर अपराध की गंभीर घटना है और उन्होंने इस फर्जी प्रोफाइल की सूचना संबंधित एजेंसियों को दे दी है। साइबर सेल इस पूरे मामले की जांच कर रही है।

डॉ. जगत राम ने कहा :

  • यदि आपको डॉ. जगत राम के नाम से किसी भी माध्यम पर कोई संदिग्ध मैसेज या रिक्वेस्ट मिले, तो उसे स्वीकार न करें।
  • संबंधित प्लेटफॉर्म पर तुरंत उस प्रोफाइल को रिपोर्ट करें।
  • ऐसी घटनाओं में चुप न रहें, साइबर अपराध शाखा को शिकायत जरूर करें।

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *