Chandigarh Person Die Climbing Electric Pole News Update | चंडीगढ़ में बिजली के खंभे पर चढ़े व्यक्ति की मौत: लोग बोले- अर्थिंग से करंट लगा, बिजली कर्मचारी बोले- चेक किया नहीं मिला – Chandigarh News


चंडीगढ़ में बुधवार दोपहर को बिजली के खंभे पर चढ़े एक केबल ऑपरेटर की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर अस्पताल की मोर्चरी में रखवा दिया है। पुलिस का कहना है कि वीरवार को शव का पोस्टमार्टम करवाया जाएगा। पोस्टमार्टम रिपोर

.

घटना सेक्टर 56 के वार्ड नंबर 29 की है। मृतक की पहचान सेक्टर 56 की रहने वाले 50 साल के राजकुमार के रूप में हुई है। लोगों ने प्रशासन पर लापरवाही का आरोप लगाया है। लोगों ने कहा कि यहां कई तारें जमीन पर पड़ी हैं, जिसे लेकर कई बार प्रशासन को शिकायत दे चुके हैं। लेकिन किसी ने कोई मदद नहीं की।

सेक्टर 56 चौकी प्रभारी ने बताया कि शुरुआती जांच में मामला खंभे से गिरकर मौत का लग रहा है। खंभे से गिरने से मृतक के सिर पर चोट लगी है। उसके हाथ पर खरोंच भी आई हैं। घटना की सूचना मिलने के बाद मौके पर फॉरेंसिक टीम भी पहुंची।

बिजली कर्मचारी बोले- चेक करने पर करंट नहीं मिला लोगों का कहना है की सीढ़ी लगाते हुए नीचे गिरा। जबकि कुछ लोगों का कहना है कि बिजली के खंभे में अर्थिंग होने से करंट लगा और नीचे गिरने से मौत हो गई। हादसे के बाद लोगों ने तुरंत राजकुमार को अस्पताल पहुंचाया। जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

वार्ड नंबर 29 के आम आदमी पार्टी के काउंसलर मनोहर अंसारी ने बताया कि उनकी और से चंडीगढ़ प्रशासन को केबल की तारे और वाई-फाई की तारों को अंडरग्राउंड डालने के लिए लेटर लिखा हुआ था । इसके बावजूद भी चंडीगढ़ प्रशासन ने अभी तक कुछ नहीं किया। बिजली विभाग के कर्मचारियों ने मौके पर पहुंचकर कहा कि खंभे को पूरी अच्छी तरह से चेक किया गया है। खंभे में ना तो कोई करंट है और ना ही कोई अर्थिंग हुई है।

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *