Chandigarh Pearls Bank Corporation land scam, Mumbai director arrested | पंजाब का भगोड़ा निदेशक मुंबई से गिरफ्तार: पर्ल्स बैंक कॉरपोरेशन जमीन घोटाला, दुबाई भागने की फिराक में था – Chandigarh News


पंजाब विजिलेंस ब्यूरो द्वारा एस.आई.टी. ने पर्ल्स बैंक कॉरपोरेशन लिमिटेड मामले में भगौड़े आरोपी निदेशक प्रशांत को मुंबई हवाई अड्डे से गिरफ्तार किया है। आरोपी गिरफ्तारी से बचने के लिए दुबई भागने की कोशिश कर रहा था।

.

राज्य विजिलेंस ब्यूरो के प्रवक्ता ने बताया कि आरोपी अशोक गांव हो बोलूनाका, तहसील डेराबस्सी में पी.ए.सी.एल. लिमिटेड की संपतियों की गैर-कानूनी बिक्री में मामले में पुलिस स्टेशन सदर सिटी बोर, जिला फिरोजपुर में 16 जुलाई 2020 को धारा 406, 420, 467, 468, 471 और 120-बी के तहत दर्ज मामले में वांछित था। आरोपी को पता था कि सुप्रीम कोर्ट ने पहले ही पी. ए. सी. एल. लिमिटेड को गांव बोलूनाजाया व न्य स्थानों पर पी.ए.सी.एल. कंपनी की संपत्ति बेचने पर रोक लगा दी है।

काट दी थी कॉलोनियां

ब्यूरो के प्रवक्ता ने बताया कि फेनोमेनल कंस्ट्रक्शन प्राइवेट लिमिटेड एंड प्रोजैक्ट्‌स प्राइवेट लिमिटेड लोगों की मिलीभगत से वर्ष 2018-19 में गांव घोलूमाजरा में पी.ए.सी. एल, की विवादित घोषित 115 बीघा जमीन पर बेला विस्टा- 142 नाम से 2 कालोनियां तैयार की। विजिलेंस ब्यूरो ने उक्त मामले में इन कंपनियों के प्रमोटरों को नामजद किया है।

गौरतलब है कि पी.ए.सी.एल. लिमिटेड की संपत्तियों को बेचने से प्राप्त आय कंपनी द्वारा प्रस्तुत की सामूहिक निवेश योजना मेहनत की कमाई लगाने वाले निवेशकों को वापस करने संबंधी सुप्रीम कोर्ट के आदेशों का पालन करते हुए जस्टिस (सेवानिवृत) आरएम लोढ़ा की अध्यक्षता में समिति का गठन किया गया था। प्रवक्ता ने आगे बताया कि उक्त आरोपी का ट्रांजिट डिमांड रिमांड ले लिया गया है।

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *