Chandigarh panchkula  Maneka Gandhi Fraud | चंडीगढ़ में मेनका गांधी के नाम पर धोखाधड़ी: यूपी में ठेका दिलाने के लिए 45 लाख ठगे, पंचकूला पुलिस ने पकड़ा बिचौलिया – Chandigarh News


चंडीगढ़ में भाजपा की वरिष्ठ नेत्री मेनका गांधी का नाम लेकर उत्तर प्रदेश में सरकारी कॉन्ट्रैक्ट दिलवाने के नाम पर 45 लाख रुपए की धोखाधड़ी किए जाने का मामला सामने आया है। पंचकूला पुलिस ने बिचौलिए यतिंदर शर्मा को गिरफ्तार किया है।

.

आरोप है कि 2019 में यतिंदर ने पीए कमलकांत और अन्य आरोपियों के साथ मिलकर पंचकूला के रहने वाले धर्मेंद्र कुमार से 5 करोड़ रुपए के कॉन्ट्रैक्ट के नाम पर 45 लाख रुपए की एडवांस रकम ठग ली।

हुए चौंकाने वाले खुलासे

धोखाधड़ी के इस मामले में कथित तौर पर मेनका गांधी के पीए कमलकांत का भी नाम आ रहा है। जिन्होंने हाल ही में हाईकोर्ट से अग्रिम जमानत प्राप्त की है। पुलिस ने यतिंदर शर्मा और पीए कमलकांत को आमने-सामने बैठाकर पूछताछ की, जिसमें बड़े और चौंकाने वाले खुलासे हुए हैं। पूछताछ के दौरान दोनों के बीच एक-दूसरे को पहचानने को लेकर विवाद पैदा हुआ, जहां यतिंदर ने दावा किया कि वे कई सालों से एक-दूसरे को जानते हैं, जबकि पीए ने इसे सिरे से नकार दिया।

शिकायतकर्ता धर्मेंद्र कुमार ने बताया कि 2019 में यतिंदर शर्मा और अन्य आरोपियों ने उन्हें उत्तर प्रदेश में लेबर कॉन्ट्रैक्ट दिलाने का झांसा देकर 45 लाख रुपए की ठगी की। इसके बाद कई बैठकों के बावजूद न तो कॉन्ट्रैक्ट मिला और न ही पैसे वापस किए गए। पुलिस ने इस मामले में जांच शुरू कर दी है और अब आरोपियों को गिरफ्तार किया जा रहा है।

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *