Chandigarh one night 26 vehicles Glasses damaged  | चंडीगढ़ में 26 गाड़ियों के शीशे तोड़े: पुलिस ने गिरफ्तार किए दो युवक, नशा करने के आदी – Chandigarh News

चंडीगढ़ में गाडि़यों के शीशे तोड़ते युवक

चंडीगढ़ की डड्डूमाजरा कॉलोनी और गांव में एक रात में 26 गाड़ियों के शीशे तोड़ दिए। पुलिस ने दोनों दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपियों की पहचान डड्डूमाजरा के रहने वाले नितिन और सचिन के रूप में हुई है।

.

पुलिस शनिवार को आरोपियों को अदालत में पेश करेगी। पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर रही है कि उन्होंने गाड़ियों के शीशे किस मकसद से तोड़े थे। पुलिस के अनुसार आरोपी नशे की आदी हैं। नशे की हालत में आरोपियों ने वारदात को अंजाम दिया।

डड्डूमाजरा कॉलोनी में गाड़ियों के शीशे तोड़ते युवक

डड्डूमाजरा कॉलोनी में गाड़ियों के शीशे तोड़ते युवक

घटना के बाद लोगों ने दिखाई नाराजगी

घटना के बाद लोग काफी गुस्से में थे। लोगों ने नाराजगी दिखाई हुए पुलिस से जल्द से जल्द आरोपियों को गिरफ्तार करने की मांग कर रहे थे।

पुलिस ने सीसीटीवी कैमरे चेक किए तो उसमें रात करीब ढाई बजे दो युवक गाड़ियों के शीशे तोड़ते हुए नजर आ रहे थे। कैमरे में साफ दिख रहा है कि कैसे आरोपी हाथ में पत्थर लेकर एक-एक करके गाड़ियों के शीशे तोड़ रहे हैं। पुलिस ने सीसीटीवी के जरिए आरोपियों की पहचान की और दोनों को गिरफ्तार कर लिया।

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *