Chandigarh new DC Nishant Yadav department allotment update। | चंडीगढ़ के नए डीसी संभालेंगे 6 विभागों का जिम्मा: एक्साइज विभाग नहीं मिला, जल्दी ही अन्य विभागों में होगा फेरबदल – Chandigarh News

चंडीगढ़ के नए डीसी निशांत यादव।

चंडीगढ़ के नए डीसी निशांत यादव के पदभार संभालने के साथ ही प्रशासन ने उन्हें 6 विभागों की जिम्मेदारी सौंपी है। हालांकि एक्साइज विभाग उन्हें नहीं दिया गया है। उन्हें डिप्टी कमिश्नर और डिस्टिक मजिस्ट्रेट के साथ ही​​​​ एस्टेट अफसर, प्रेसिडेंट सैनिक वेलफे

.

हालांकि चंडीगढ़ के पूर्व डीसी विनय प्रताप से पहले एक्साइज एंड टेक्सशेन डिपार्टमेंट की जिम्मेदारी भी डिप्टी कमिश्रर के पास होती थी। लेकिन लोकसभा चुनाव से ठीक पहले उनसे यह जिम्मेदारी लेकर सेक्रेटरी लेवल के अधिकारियों को दी गई थी। इस बार भी नए डीसी को यह जिम्मेदारी मिली है।

आदेश की कॉपी

पहले गुरुग्राम के डीसी थे निशांत कुमार यादव हरियाणा कैडर 2013 बैच के आईएएस अफसर हैं। उनकी उम्र 34 वर्ष है। वह आईआईटी पास आउट भी हैं। वहीं, उन्होंने आईआईटी-दिल्ली से केमिकल इंजीनियरिंग में स्नातक की डिग्री ली है। इसके बाद सिविल सेवा की तैयारी करते हुए निशांत यादव ने 23 साल की उम्र में अपने पहले प्रयास में ही सिविल सेवा परीक्षा पास कर ली थी।

इससे पहले वह गुरुग्राम के डीसी थे। इससे पहले विनय प्रताप सिंह 2011 बैच के आईएएस अधिकारी थे।

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *