कला ग्राम में तैयार किया गया आकर्षक प्रवेश द्वार।
10 दिवसीय चंडीगढ़ क्राफ्ट मेला आज से शुरू हो रहा है। इस मेले का उद्घाटन पंजाब राज्यपाल और चंडीगढ़ प्रशासक गुलाब चंद कटारिया करेंगे। मेले की शुरुआत नगाड़ा बजाकर की जाएगी। यह मेला हर साल उत्तर क्षेत्र सांस्कृतिक केंद्र पटियाला और चंडीगढ़ कला एवं संस्कृ
.
कला ग्राम में प्रवेश द्वार तैयार
मेले की तैयारियां अंतिम स्तर पर हैं और कला ग्राम में बड़ा आकर्षक प्रवेश द्वार तैयार किया गया है, जो अपने चटक रंगों से दूर से ही दर्शकों को आकर्षित कर रहा है। हस्त शिल्पियों का आना भी शुरू हो गया है और वे अपनी रंगीन सटाल में सामान व्यवस्थित कर रहे हैं। स्टेज का बैक ड्रॉप बंगाली कारीगरों द्वारा तैयार किया गया है, जो आने वाले कार्यक्रमों को विजुअल सपोर्ट देगा।

प्रतीकात्मक फोटो।
कलर ऑफ इंडिया थीम पर होगा लोक नृत्यों का संयोजन
मुख्य मंच पर उद्घाटन समारोह के बाद 51 वाद्य यंत्रों की विशेष संगीतमयी प्रस्तुति रिदम ऑफ इंडिया का आयोजन होगा। इसके बाद 14 राज्यों के लोक नृत्यों का संयोजन “कलर ऑफ इंडिया” थीम पर किया जाएगा, जिसे सुशील शर्मा के नेतृत्व में कोरियोग्राफर किया गया है। इसके पश्चात पंजाबी सूफी गायक कंवर ग्रेवाल अपनी सूफियाना गायकी से दर्शकों को भाव विभोर करेंगे।
मशहूर गायकों की सजेगी महफिल
मेले में दिनभर लोक कलाओं पर आधारित कार्यक्रम होंगे और शाम को मशहूर गायकों की महफिल सजेगी। बॉलीवुड गायक सुरेश वाडेकर और अंतिम दिन 8 दिसंबर को बॉलीवुड के अमित कुमार अपनी प्रस्तुति देंगे। कंवर ग्रेवाल की सूफियाना गायकी के अलावा पंजाबी गायकों गुरनाम भुल्लर, कुलविंदर बिल्ला, फिरोज़ खान, हरभजन मान, हिमाचल प्रदेश की गीता भारद्वाज और काकू राम ठाकुर, जम्मू के चमन लहरी, कश्मीर के गुलज़ार गनई,
उत्तराखंड के इंदर आर्य समेत कई अन्य गायकों की प्रस्तुति होगी।
लोक कलाकारों को किया जाएगा सम्मानित
उद्घाटन समारोह में लोक कला साधक अवॉर्ड भी दिए जाएंगे। लोक नृत्य और लोक संगीत श्रेणी में दो-दो कलाकारों को अवॉर्ड के लिए चुना गया है। लोक नृत्य के लिए राजस्थान की तेरह ताल की कलाकार दुर्गा देवी और हिमाचल प्रदेश के बालक राम ठाकुर और लोक संगीत के लिए पंजाब के देस राज लचकानी और जम्मू-कश्मीर की गूजरी गायक बेगम जान को लाइफ टाइम अचीवमेंट अवॉर्ड दिया जाएगा।
इन चारों कलाकारों को 2.5 लाख रुपए का ड्राफ्ट, सम्मान पट्टिका और शाल ओढ़ाकर सम्मानित किया जाएगा। इस साल दो युवा अवॉर्ड भी दिए जाएंगे। युवा अवॉर्ड के लिए हरियाणा के मनोज जाले और उत्तराखंड के सुधांशु बिष्ट का चयन किया गया है। इन दोनों को एक लाख रुपए का ड्राफ्ट, सम्मान पट्टिका और शाल ओढ़ाकर सम्मानित किया जाएगा।
विरासती झलक
मेले में एक विरासती स्ट्रीट भी विकसित की गई है, जहां उत्तर क्षेत्र के राज्यों की विरासती शिल्प का लाइव प्रदर्शन होगा। साथ ही पंजाब के गांव की झलक भी प्रस्तुत की जाएगी, जो शहर के बच्चों के लिए अपनी विरासत को समझने का खास अवसर होगा। स्कूलों के लिए विशेष कार्यक्रम कल से मेले में सुबह के समय उन स्कूली बच्चों के लिए प्रवेश निशुल्क होगा, जो स्कूल के ग्रुप के साथ आए हैं।
बच्चों के लिए लोक कलाकारों की प्रस्तुतियां, सांस्कृतिक प्रश्नोत्तरी और अन्य गतिविधियां आयोजित की जाएंगी। मेले के दौरान संगीत नाटक अकादमी चंडीगढ़ के स्थानीय युवा प्रतिभाओं के लिए चुनिंदा दिनों में एक घंटे का कार्यक्रम आयोजित करेगी, जबकि चंडीगढ़ ललित कला अकादमी लाइव पेंटिंग और फोटोग्राफी प्रतियोगिता का आयोजन करेगी।