Chandigarh National Craft Mela, Chandigarh National Craft Mela Date Final Update | चंडीगढ़ नेशनल क्रॉफ्ट मेले की तारीख फाइनल: ब्राइवेंट इंडिया रहेगी थीम, 15 स्टेटों के खाने का मिलेगा स्वाद, हर रोज रहेगी स्टार नाइट – Chandigarh News


चंडीगढ़ नेशनल क्रॉाफ्ट मेले की डेट फाइनल हो गई। 28 नवंबर से सात दिसंबर तक मेला आयाेजित किया जाएगा।

चंडीगढ़ में 28 नवंबर से 7 दिसंबर तक चंडीगढ़ नेशनल क्राफ्ट मेला आयोजित किया जाएगा। मेले की तारीख फाइनल हो गई है। इस बार मेले की थीम “ब्राइवेंट इंडिया” रहेगी। इस दौरान लोग विभिन्न राज्यों के सामान खरीद पाएंगे, वहीं पंद्रह तरह के व्यंजनों का स्वाद भी ले

.

जानकारी के मुताबिक, क्राफ्ट मेले में इस बार लोग पंजाबी, राजस्थानी, हरियाणवी, जलेबी, दिल्ली चाट, बिहारी लिट्टी-चोखा, महाराष्ट्र फूड, गुजराती और साउथ इंडियन खाने का आनंद उठा पाएंगे। इसके अलावा नॉन-वेज में कश्मीरी पकवान और चाइनीज खाने के स्टॉल भी लोगों के लिए रहेंगे। हालांकि, इस दौरान स्वच्छता पर भी फोकस रहेगा। मेले में सुरक्षा का कड़ा इंतज़ाम रहेगा। चंडीगढ़ पुलिस की तरफ से सुरक्षा के पुख्ता इंतज़ाम किए जाएंगे।

रोजाना स्टार नाइट रहेगी खास

क्राफ्ट मेले में लोग सिर्फ खाने और शॉपिंग का ही आनंद नहीं ले पाएंगे, बल्कि यहां पर रोज़ाना सांस्कृतिक कार्यक्रम भी होंगे। इस दौरान दिनभर विभिन्न राज्यों के कलाकार अपनी प्रस्तुतियां देंगे, वहीं शाम को स्टार नाइट आयोजित की जाएगी। कलाकारों के फाइनल करने की दिशा में काम चल रहा है। जल्दी ही मनीमाजरा स्थित कलाग्राम को संवारने का काम शुरू हो जाएगा। उम्मीद है कि इससे लोगों को काफी फायदा होगा।

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *