चंडीगढ़ में पिछले दिनों हुए दिलजीत दोसांझ के शो में अवैध रूप से अस्थायी मोबाइल टावर लगाने की मंजूरी देने वाले नगर निगम के रोड डिवीजन नंबर 3 के कार्यकारी अभियंता (एक्सईएन) अजय गर्ग को निगम कमिश्नर अमित कुमार के निर्देश पर सस्पेंड कर दिया गया है। यह कार
.
मामले की पूरी जानकारी
बता दें कि, 13 दिसंबर को भारती एयरटेल लिमिटेड को सेक्टर-34 स्थित प्रदर्शनी मैदान में तीन अस्थायी मोबाइल टावर लगाने की अनुमति दी गई थी। ये टावर 14 दिसंबर को दिलजीत दोसांझ के शो के दौरान बेहतर नेटवर्क कवरेज के लिए लगाए गए थे। इसके लिए कंपनी ने नगर निगम के खाते में 20 हजार रुपए का शुल्क जमा कराया था।
हालांकि, एक्सईएन ने यह अनुमति अपने स्तर पर दी थी और इसके लिए निगम के वरिष्ठ अधिकारियों से मंजूरी नहीं ली गई। नगर निगम आयुक्त अमित कुमार ने इस गंभीर अनियमितता का संज्ञान लेते हुए चीफ इंजीनियर को जांच के आदेश दिए। इसके बाद चीफ इंजीनियर ने अजय गर्ग को कारण बताओ नोटिस जारी कर तीन दिन में जवाब मांगा था।
अनुशासनात्मक कार्रवाई
जांच में संतोषजनक जवाब न मिलने और प्रक्रिया का उल्लंघन साबित होने पर अजय गर्ग को सस्पेंड कर दिया गया। निगम के अधिकारियों ने साफ किया है कि किसी भी ऐसे मामले में नियमों की अनदेखी बर्दाश्त नहीं की जाएगी।