Chandigarh Municipal Corporation meeting Update| Chandigarh development proposal Update| Chandigarh Administrator Gulabchand Kataria Update | चंडीगढ़ नगर निगम की बैठक कल: बिजली व पानी के मुद्दे को उठाएगी भाजपा, विकास के 16 मुद्दों पर होगी चर्चा – Chandigarh News


चंडीगढ़ नगर निगम हाउस की बैठक कल होनी है। इसमें 16 प्रस्तावों पर चर्चा की जाएगी।

चंडीगढ़ नगर निगम हाउस की 338 वीं बैठक कल सुबह 11:00 बजे आयोजित की जाएगी। इसमें शहर के करीब 16 मुद्दों को लेकर प्रस्ताव लाए गए हैं। जिन पर बैठक में चर्चा होगी। वहीं शहर में फ्री बिजली और पानी के मुद्दे को लेकर बैठक में हंगामा हो सकता है।

.

4 अगस्त को देश के गृह मंत्री अमित शाह की तरफ से मनीमाजरा में 24 घंटे पानी सप्लाई का उद्घाटन किया था। लेकिन अभी तक लोगों को 24 घंटे पानी नहीं मिल पा रहा है। इस पर भी बैठक में हंगामा में की आशंका है।

बीजेपी उठाएगी मुद्दा

जानकारी के अनुसार भारतीय जनता पार्टी की तरफ से चंडीगढ़ नगर निगम की बैठक में फ्री बिजली और पानी का मुद्दा उठाया जाएगा। इसके साथ ही कांग्रेस और आम आदमी पार्टी की तरफ से शहर में नीड बेस्ट चेंज पॉलिसी, मेट्रो रेल लाइन सहित दूसरे मुद्दे उठाए जाएंगे। जिनका सांसद मनीष तिवारी की तरफ से संसद में उठाया गया था। लेकिन सरकार की तरफ से इन सभी मुद्दों को सिरे से खारिज कर दिया। अब नगर निगम की बैठक में इन मुद्दों पर भी चर्चा की जाएगी।

नई प्रशासक की मौजूदगी में पहली बैठक

चंडीगढ़ के प्रशासक गुलाबचंद कटारिया की मौजूदगी में नगर निगम की यह पहली बैठक होने वाली है। इससे पहले बनवारी लाल पुरोहित चंडीगढ़ के प्रशासक होते थे। विपक्ष का आरोप है कि उनकी तरफ से चंडीगढ़ के कई प्रस्ताव रोके गए हैं। इसमें चंडीगढ़ में दोपहिया वाहनों की फ्री पार्किंग, 20 हजार लीटर पानी और फ्री बिजली का मुद्दा शामिल है। लेकिन अब इस मामले में गुलाबचंद कटारिया की तरफ से फैसला किया जाना है। उनके रहते हुए नगर निगम की पहली बैठक है।

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *