Chandigarh miscreants caught stealing | चंडीगढ़ में चोरी करते पकड़ा गया बदमाश: भाभी-भांजा फरार; पुलिस बोली- घर पर नहीं था परिवार, ताला तोड़कर अंदर घुसे, पड़ोसियों ने दबोचा – Chandigarh News


चंडीगढ़ के सेक्टर-23 में मकान में ताला तोड़कर चोरी करने रहे एक आरोपी को लोगों ने रंगे हाथ पकड़ लिया। जबकि आरोपी की भाभी और भांजा मौके से फरार हो गए। सेक्टर-17 थाना पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया।

.

पुलिस ने अदालत से आरोपी का दो दिन का रिमांड हासिल किया है। आरोपी की पहचान मेरठ के रहने वाले 45 वर्षीय आरिफ के रूप में हुई है। आरोपी कुछ दिन पहले ही चंडीगढ़ में रहने आया था। उसने बुडैल में रहने का ठिकाना बनाया था।

घर पर नहीं थे परिवार के सदस्य

पुलिस ने बताया कि सेक्टर-23 के मकान नंबर 1726 में रहने वाली मंजू चड्ढा वाटर सप्लाई डिपार्टमेंट में नौकरी करती है। वह सुबह ड्यूटी पर चली गई थी। उसका परिवार के अन्य सदस्य भी घर पर मौजूद नहीं थे। इस दौरान पीछे से महिला समेत तीन लोग ने लोहे की रोड से ताला तोड़ दिया और घर में घुस गए। आरोपियों ने घर से सोने के गहने चोरी कर लिए।

इस दौरान पड़ोसियों ने आरोपी आरिफ को मौके पर पकड़ लिया और मकान मालकिन को कॉल कर दिया। जिसके बाद घटना की सूचना पुलिस को दी गई। पुलिस ने आरोपी से लोहे की दो रोड बरामद की। जिससे उसने ताला तोड़ था।

चोरी किए गहने बरामद

पीड़ित मंजू ने बताया कि आरोपी ने सोने की कान की दो जोड़ी बालियां, जिसका वजन 19 ग्राम था, चोरी कर लिया। इसके अलावा दो सोने की अंगूठी और अन्य आर्टिफिशियल गहने चोरी कर लिए। लोगों ने मौके पर ही आरोपी से गहने बरामद कर लिए।

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *