चंडीगढ़ में युवती के साथ दुष्कर्म करने के बाद युवक ने एफआईआर और जेल से बचने के लिए युवती से शादी का वादा किया लेकिन बाद में वह अपने इस वादे से मुकर गया। आरोपी शख्स युवती के साथ रहने से मना करने लगा। मामले की शिकायत पुलिस को दी गई। जिसके बाद सेक्टर 17
.
शादी का वादा कर बनाए संबंध
पीड़िता द्वारा पुलिस को दी गई शिकायत में बताया गया कि 3 साल पहले उसकी मुलाकात गगनदीप सिंह से हुई। इसके बाद धीरे-धीरे दोस्ती हुई और फिर के एक दूसरे के करीब आ गए। गगनदीप सिंह ने उससे कहा था कि वह उससे शादी करेगा। इसके बाद उनकी नजदीकियां बढ़ गई और गगनदीप ने उससे शारीरिक संबंध बनाए।
मंदिर में की शादी
शिकायत के मुताबिक गगनदीप ने युवती से 28 सितंबर 2023 को चंडीगढ़ स्थित एक मंदिर में शादी कर ली। लेकिन गगनदीप के परिजन इस शादी के खिलाफ थे। युवक के पिता पंजाब पुलिस से सेवानिवृत्त हैं। जब युवती को लेकर युवक अपने घर पहुंचा तो उसे रहने नहीं दिया गया। गगनदीप ने किराए पर कमरा लेकर वहां रहना शुरू कर दिया।
वापस नहीं लौटा
पीड़िता के मुताबिक गगनदीप सुबह घर से गया था। लेकिन वापस नहीं लौटा, जिसके बाद उसने गगनदीप को काफी फोन किया। लेकिन उसने उसका फोन नहीं उठाया। जब उसने गगनदीप से संपर्क करना चाहा तो गगनदीप ने उसके साथ रहने से मना कर दिया। इसके बाद उसने पुलिस को शिकायत दी। युवती का कहना है कि शादी के समय भी सारा खर्च उसके परिवार ने किया था।