1 जून को चंडीगढ़ पीजीआई में ओपीडी की छुट्टी रहेगी।
चंडीगढ़ पीजीआई ने लोकसभा चुनाव को लेकर 1 जून को ओपीडी बंद करने का फैसला लिया है। इस दौरान रूटीन में होने वाले ऑपरेशन भी बंद रहेंगे। हालांकि अस्पताल प्रशासन का कहना है कि मरीजों की सहूलियत को देखते हुए इमरजेंसी सेवाएं और ट्रॉमा सेवाएं लगातार चलती रहें
.
7 से 8 हजार मरीज आते हैं हर रोज
चंडीगढ़ पीजीआई की ओपीडी में हर रोज अलग-अलग विभागों में 7000 से 8000 मरीज दिखाने के लिए आता हैं। वहीं 250 से 300 के करीब रूटीन में ऑपरेशन किए जाते हैं। ऐसे में चंडीगढ़ प्रशासन ने मरीजों को सलाह दी है कि जिन लोगों ने ओपीडी में दिखाने के लिए ऑनलाइन आवेदन किया है, वह उसको रीशेड्यूल कर ले। वहीं जिन लोगों को ऑपरेशन की समय मिला है, वह भी अपनी डेट को रीशेड्यूल करवा लें।
सभी संस्थाओं को बंद करने के आदेश
चंडीगढ़ में लोकसभा चुनाव आखिरी चरण 1 जून को हो रहा है। चुनाव आयोग ने सभी लोग आसानी से मतदान कर सके इसको ध्यान में रखते हुए 1 जून को सभी संस्थाओं को बंद करने के आदेश दिए हैं। ऐसे में चंडीगढ़ के दूसरे अस्पतालों में भी ओपीडी सेवा प्रभावित रहेगी। इसके साथ ही कॉलेज, इंस्टीट्यूशंस, औद्योगिक इकाई सभी को बंद करने के निर्देश हैं।