Chandigarh lawyers on strike | चंडीगढ़ के वकील हड़ताल पर: टेनेंसी एक्ट का विरोध, हाईकोर्ट बार एसोसिएशन समर्थन में उतरी, आज करेंगे वर्क सस्पेंड – Chandigarh News


चंडीगढ़ में टेनेंसी एक्ट का विरोध कर रही जिला बार एसोसिएशन चंडीगढ़ के समर्थन में शुक्रवार को पंजाब एंड हरियाणा हाई कोर्ट बार एसोसिएशन ने वर्क सस्पेंड का ऐलान किया है। शुक्रवार को कोई भी वकील अदालत में पेश नहीं होगा। हाईकोर्ट बार ने जिला बार एसोसिएशन

.

यूनियन टेनेंसी एक्ट-2019 के विरोध में चंडीगढ़ डिस्ट्रिक्ट बार एसोसिएशन (BDA) के समर्थन में पंचकूला जिला बार एसोसिएशन भी उतर आई है। एक्ट के विरोध में चल रही हड़ताल को लेकर डी.बी.ए. की ओर से मांगे समर्थन पर जिला बार एसोसिएशन ने एकजुटता दिखाते हुए आज यानी 26 जुलाई को पंचकूला जिला अदालत में नो वर्क- डे घोषित कर दिया है। जिला बार एसोसिएशन के प्रैजीडेंट जगपाल सिंहकी ओर से डी.बी.ए के समार्थन की घोषणा करते हुए बार एसोसिएशन के सभी सदस्यों से कम न करने की अपील की है।

चार दिन से बैठे हड़ताल पर

चंडीगढ़ के सेक्टर-43 स्थित जिला प्रशासन द्वारा चंडीगढ़ यूनियन टेरिटरी टेनेंसी एक्ट 2019 के प्रस्तावित मसौदे को अधिसूचना और कार्यान्वयन के लिए संसद सत्र में भेजने के लिए कार्रवाई की निंदा के संबंध में जिला बार एसोसिएशन चंडीगढ़ ने जिला अदालत में कामकाज ठप रखा है।

कोर्ट में 19 रेंट कंट्रोल नियुक्त किए गए

वकीलों का कहना है डिस्ट्रिक्ट कोर्ट में 19 रेंट कंट्रोल नियुक्त किए गए हैं। इन मामलों की सुनवाई में दो से तीन साल का समय लगता है। यह अधिकारी प्रशासनिक अधिकारी को दिया जाए तो मामले 15 से 20 साल तक लंबित रहेंगे। ऐसे में लोगों को समय पर न्याय नहीं मिल पाएगा इसलिए विरोध कर रहे हैं।

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *