Chandigarh Kashvi Indian Women’s Cricket Team Hardik Pandya Gift Bat Update | चंडीगढ़ की काशवी को हार्दिक ने दिया बैट: दिल्ली में मैच से पहले की मुलाकात; पांड्या बोले– इंज्वाय! इंडिया के लिए खेलो – Chandigarh News

भारतीय महिला क्रिकेट टीम की काशवी को हार्दिक पांड्या ने बैट गिफ्ट किया।

भारतीय महिला क्रिकेट टीम में हाल ही में जगह बनाने वाली चंडीगढ़ की बेटी काशवी गौतम को रविवार का दिन हमेशा याद रहेगा। दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में मुंबई इंडियंस के कप्तान हार्दिक पांड्या ने उनसे किया हुआ वादा निभाया और उन्हें एक खास बैट तोहफे में

.

गुजरात जायंट्स की ओर से महिला प्रीमियर लीग (WPL) खेलने वाली काशवी से पांड्या की पहली मुलाकात इसी टूर्नामेंट के दौरान हुई थी। उस समय काशवी की टीम की साथियों ने पांड्या को बताया था कि काशवी उनकी बहुत बड़ी फैन हैं और उन्होंने अपने बैट पर भी ‘HP 33’ (हार्दिक पांड्या की जर्सी संख्या) लिखा हुआ है।

दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में पहुंची काशवी।

दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में पहुंची काशवी।

पांड्या बोले– “इंज्वाय! इंडिया के लिए खेलो”

रविवार को दिल्ली कैपिटल्स और मुंबई इंडियंस के मैच से पहले काशवी स्टेडियम में पांड्या से मिलने पहुंची। इस मौके पर हार्दिक पांड्या ने उन्हें एक खास 1100 ग्राम का बैट देते हुए कहा –“ये तू चैक कर, खेल और अगर अच्छा नहीं लगे तो वापस कर देना।

इंज्वाय, गो वैल… इंडिया के लिए खेलो।” काशवी ने इस पल की वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर करते हुए लिखा –“चैम्पियंस सिर्फ खेल नहीं खेलते, वे अगली पीढ़ी को आगे बढ़ाते हैं। हार्दिक पांड्या, वादा किया, वादा निभाया।”

काशवी को हार्दिक पांड्या भारतीय महिला क्रिकेट टीम में शामिल होने पर बधाई देते हुए।

काशवी को हार्दिक पांड्या भारतीय महिला क्रिकेट टीम में शामिल होने पर बधाई देते हुए।

पहली बार भारतीय टीम में मिली जगह

बता दें कि 21 वर्षीय काशवी गौतम को हाल ही में श्रीलंका और दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ होने वाली त्रिकोणीय श्रृंखला के लिए भारतीय महिला वनडे टीम में शामिल किया गया है। उनका चयन आगामी महिला वनडे वर्ल्ड कप की तैयारियों के तहत हुआ है।

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *