Chandigarh Judge wife debit card stolen update | चंडीगढ़ में जज की पत्नी का डेबिट कार्ड चोरी: 4 ट्रांजैक्शन कर खाते से उड़ाए 30 हजार, जांच में जुटी पुलिस – Chandigarh News

चंडीगढ़ में चोर ने जज की पत्नी के डेबिट कार्ड से 30 हजार रूपए उड़ा दिए। सेक्टर 36 थाना पुलिस ने जसलीन कौर की शिकायत पर अज्ञात के खिलाफ चोरी का केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

.

27 नवंबर को हुई ट्रांजैक्शन

चंडीगढ़ में रहने वाले डिस्ट्रिक्ट एडिशनल सेशन जज की पत्नी ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि किसी ने उनका एटीएम चोरी कर 4 बारी में अलग अलग ट्रांजैक्शन कर 30 हजार रूपए निकाल लिए। यह ट्रांजैक्शन 27 नवंबर को हुई। जबकि एटीएम कार्ड का पिन सिर्फ वह खुद ही जानती थी। उन्होंने शिकायत में साइबर सेल से मामले की जांच करवाने के लिए कहा है। वहीं जांच में जुटी पुलिस चोर को तलाश रही है।

प्रतीकात्मक फोटो।

प्रतीकात्मक फोटो।

एसपी से ठगी के आरोपी गिरफ्त से बाहर

पंजाब पुलिस के एसपी के साथ एक लाख की ठगी करने वाले शातिर ठग अभी पुलिस गिरफ्त से बाहर हैं। शातिर ठग ने चंडीगढ़ के प्रशासक के प्रधान सचिव की तस्वीर लगाकर एसपी से एक लाख की ठगी की थी। आरोपी ने एसपी से कहा कि उन्हें तुरंत अमेजन के 10 ई वाउचर कार्ड चाहिए। एसपी ने वॉट्सऐप पर प्रधान सचिव की तस्वीर लगी देख उन्हें 1 लाख के 10 वाउचर भेज दिए। मामले में सेक्टर 26 थाने में केस दर्ज हुआ था। जिसको जांच साइबर सेल कर रही थी।

घटना को दो साल हो चुके हैं, लेकिन आरोपियों का कोई सुराग नहीं लग पाया।

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *